छात्रसंघ चुनाव: अभाविप को चित कर बागी शिवम बने अध्यक्ष
ऋषिकेश के राजकीय महाविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को करारी हार मिली है। अध्यक्ष पद पर अभाविप के बागी शिवम भारद्वाज ने शानदार जीत दर्ज की ...और पढ़ें

ऋषिकेश, [जेएनएन]: उत्तराखंड के एकमात्र ऑटोनोमस कॉलेज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में भी अभाविप चारों खाने चित हो गई। जनपद के एमकेपी और एसजीआरआर के छात्रसंघ चुनाव में शिकस्त के बाद यहां भी विद्यार्थी परिषद को झटका लगा है। अध्यक्ष पद पर अभाविप के बागी शिवम भारद्वाज ने शानदार जीत दर्ज की। जबकि, उपाध्यक्ष, सहसचिव व कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआइ काबिज हुई। अभाविप को सह सचिव व यूआर पद से ही संतोष करना पड़ा।
राजकीय ऑटोनोमस कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में शुक्रवार को सुबह आठ बजे से एक बजे तक मतदान हुआ और दो बजे मतगणना शुरू हुई। शाम छह बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एमपी नगवाल ने परिणामों की घोषणा की। अध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद के बागी व एनएसयूआइ समर्थित शिवम भारद्वाज ने अभाविप के विजय जुगरान को 328 मतों से पराजित किया।
उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआइ के अजय कुमार जायसवाल ने अभाविप के हर्ष कुमार को 569 मतों से शिकस्त दी। सचिव पद पर एनएसयूआइ के ही इमरान खान ने आर्यन के शिवम भंडारी को 101 मतों से पराजित किया। यहां अभाविप के शेखर मिश्रा तीसरे नंबर पर रहे। सह सचिव पद पर अभाविप के कार्तिक शर्मा ने एनएसयूआइ के अशोक सिल्सवाल को 377 मतों से पराजित किया।
कोषाध्यक्ष पद के लिए कांटे का मुकाबला हुआ। एनएसयूआइ की निकिता पंत ने मात्र आठ मतों के अंतर से अभाविप की मीनाक्षी चौहान को पछाड़ा। यूआर पद पर सीधे मुकाबले में अभाविप के रवि कुमार ने एनएसयूआइ के अमन शर्मा को 41 मतों से हराया। कार्यकारिणी के छह पदों पर अरविंद सिंह पंवार, अभिषेक भारद्वाज, अंजली शर्मा, आकांक्षा कोटियाल, प्रियंका जुगरान व मोनिका निर्वाचित हुईं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एनपी माहेश्वरी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। विद्यालय परिसर के समीप विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जुलूस निकालकर जश्न मनाया।
यह भी पढें: एमकेपी छात्रसंघ चुनाव: एनएसयूआर्इ ने किया क्लीन स्वीप
यह भी पढ़ें: 25 अगस्त को डीएवी में छात्रसंघ चुनाव का महासंग्राम
यह भी पढ़ें: डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच को कमेटी गठित

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।