विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल बोले, संस्कारवान शिक्षा देने में शिशु मंदिर अग्रणी
आदर्श नगर स्थित लाला जाति राम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले दस मेधावी बच्चों को सम्मानित किया।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। आदर्श नगर स्थित लाला जाति राम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले दस मेधावी बच्चों को सम्मानित किया।
श्री कृष्ण कुंज आश्रम के प्रमुख स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आदर्श नगर स्कूल के भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपये और सरस्वती विद्या मंदिर, आवास-विकास के स्कूल में भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वार्षिक परीक्षाफल छात्र के जीवन का महत्वपूर्ण आंकलन होता है। इससे छात्र को जहां एक ओर अपनी मेहनत की समीक्षा करनी होती है, वहीं अध्यापकगण यह समझ पाते हैं कि संबंधित छात्र को किस विषय में कितनी मेहनत करवाई जाए। उन्होंने कहा कि पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते प्रभाव के कारण आज देश भर में भोगवादी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
ऐसे में सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिरों के माध्यम से संस्कार और चरित्र पर आधारित शिक्षा दी जाती है, जो मनुष्य को परिवार, समाज और देश के साथ आत्मीयता के भाव से जोड़ती है। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत, हरगोपाल अग्रवाल, दीपक तायल, विनोद रावत, संजीव पाल, शैलेंद्र अग्रवाल, अमरीश गर्ग, डीबीपीएस रावत, कपिल गुप्ता, गिरीश चंद, पुरुषोत्तम आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।