Move to Jagran APP

अब सुपर स्टार सिंगर में आवाज का जादू बिखेरेगी दून की शिकायना

दून की शिकायना मुखिया अब सुपर स्टार सिंगर में भी चमक बिखेरेंगी। सोनी चेनल में प्रसारित होने वाले इस सिंगिंग शो के ऑडिशन में शिकायना मुखिया का चयन हुआ है।

By BhanuEdited By: Published: Tue, 02 Jul 2019 11:16 AM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2019 08:30 AM (IST)
अब सुपर स्टार सिंगर में आवाज का जादू बिखेरेगी दून की शिकायना

देहरादून, जेएनएन। देश के सबसे लोकप्रिय सिंगिंग शो लिटिल वॉयस ऑफ इंडिया में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी दून की शिकायना मुखिया अब सुपर स्टार सिंगर में भी चमक बिखेरेंगी। सोनी चेनल में प्रसारित होने वाले इस सिंगिंग शो के ऑडिशन में शिकायना मुखिया का चयन हुआ है। अब अगले राउंड में भी शिकायना का चयन होने पर वह सीधे टॉप-16 में जगह बना लेंगी।

loksabha election banner

शो के ऑडिशन में शिकायना मुखिया की परफॉर्मेंस पर जज एवं गायक हिमेश रेशमिया इतने फिदा हुए कि उन्होंने उन्हें शो का मजबूत दावेदार बता दिया। अब शिकायना को एक राउंड क्लीयर करना है। इसके बाद वह टॉप-16 में पहुंच जाएंगी। इसके बाद से शो का सोनी चेनल पर प्रसारण भी शुरू हो जाएगा।

शिकायना भी अपनी दावेदारी को लेकर आश्वस्त नजर आ रही हैं। शिकायना के पिता विकास मुखिया ने बताया कि शिकायना कड़ी मेहनत कर रही हैं। उनकी गायिकी से जज खासे प्रभावित हुए हैं।

शिकायना मुखिया एक नजर

शिकायना मुखिया सोनी चेनल में प्रसारित हुए लिटिल वॉयस इंडिया में रनर अप रही थीं। अपनी गायिकी से शिकायना ने सभी के दिल में खास छाप छोड़ी थी। इसके बाद से उन्हें कई म्यूजिक एलबम से भी ऑफर मिले हैं। शिकायना कर्नल ब्राउन कैंब्रिज ब्वॉयज स्कूल में पढ़ रही हैं। 

गढ़वाली फिल्म बथौं में दिखेगी पहाड़ की रौनक

उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री व निर्माता निर्देशक उर्मि नेगी ने कहा कि गढ़वाली फिल्म 'सुबैरो घाम' की अपार सफलता के बाद अब गढ़वाली फिल्म 'बथौं' को शूट किया जा रहा है। कहा कि इस फिल्म को पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा बैंकाक में शूट किया जाएगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रहा है। कहा कि आठ माह के भीतर फिल्म को तैयार कर लिया जाएगा। 

गढ़वाली फिल्म 'बथौं' की शूङ्क्षटग के लिए पौड़ी में लोकेशन को चयनित करने व अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने पहुंची निर्माता निर्देशक उर्मि नेगी ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गढ़वाली फिल्म 'घर जवाईं' और 'कौथिग' जैसी फिल्मों में अभिनेत्री का रोल अदा कर उन्हें काफी सीखने को भी मिला। कहा कि उनकी गढ़वाली फिल्म 'सुबैरो घाम' कनाडा फिल्म फैस्टिवल के लिए भी चयनित हुई और फिल्म के बेहतर प्रस्तुतिकरण के चलते आज भी लोग इसे देखना पसंद कर रहे हैं। 

कई हिंदी व भोजपुरी फिल्मों में भी कार्य कर चुकी निर्माता निर्देशक उर्मि नेगी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में फिल्मांकन की अपार संभावनाएं हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। यही कारण है कि 'बथौं' फिल्म को भी पौड़ी के अलावा उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के चयनित स्थलों में शूट कराने की मंशा यहां की प्राकृतिक सुंदरता से देश-विदेश को रुबरु कराना है। 

कहा कि फिल्म में करीब डेढ़ करोड़ का खर्च आएगा, जिसमें उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण, अनुराधा निराला, रजनीकांत सेमवाल के गीत होंगे। निर्माता निर्देशक ने कहा कि बथौं भी बड़े पर्दें की फिल्म बनाई जा रही है। इस मौके पर चंद्रमोहन जदली, ऊषा रावत, विनोद चौहान, मीनाक्षी रावत आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें: तरंग-2019: कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध Dehradun News

यह भी पढ़ें: औली के मौसम और खूबसूरती के मुरीद हुए फिल्मी सितारे

यह भी पढ़ें: सुपर डांसर में टॉप-6 रहे अक्षित को लेने रिक्शा चलाकर पहुंचे पिता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.