मोहकमपुर में बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार मां-बेटी को मारी टक्कर, बच्ची की मौत Dehradun News
बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौत हो गई है जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हुई हैं।
देहरादून, जेएनएन। हरिद्वार हाईवे के मोहकमपुर आरओबी के पास बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को पीछे से टक्कर मार दी। इससे महिला और उसकी सात साल की बच्ची स्कूटी समेत सड़क पर गिर गई। दोनों को गंभीर चोटें आई। आस-पास के लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों को निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लोगों ने हंगामा काटते हुए ट्रक चालक को घेर लिया। पुलिस ने ट्रक सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
राजधानी में शिमला बाइपास में हुई घटना के 17 दिन बाद फिर ट्रक की टक्कर से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से लोगों में गम और गुस्सा है। पुलिस के अनुसार गोरखपुर डिफेंस कॉलोनी निवासी रीता खुल्बे (31 वर्ष) पत्नी बसंत खुल्बे अपनी सात साल की बेटी प्रियांशी खुल्बे के साथ रविवार को लक्ष्मण सिद्ध मंदिर गई थी। दर्शन के बाद दो बजे मां-बेटी घर लौट रहे थे।
मोहकमपुर आरओबी क्रॉस करते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को जोर से टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से चोटिल हो गए। दोनों को जोगीवाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रियांशी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची नेहरू कॉलोनी और जोगीवाला पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। नेहरू कॉलोनी के थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि बसंत खुल्बे प्रॉपर्टी कारोबारी हैं। वह मुख्यमंत्री के ओएसडी जगदीशचंद्र खुल्बे के भी करीबी हैं। सूचना पर वह अस्पताल पहुंचे।
काश बेटी ने हेलमेट पहना होता
मोहकपुर फाटक के पास दुर्घटना के चश्मदीद लोगों ने कहा कि मां ने हेलमेट पहना था। ट्रक की टक्कर से स्कूटी सड़क किनारे गिर गई। इससे छिटक कर मां और बेटी भी सड़क पर गिरे। ऐसे में अगर बेटी ने हेलमेट पहना होता तो शायद सिर बच जाता। घटना के बाद लोग कहते दिखे कि काश बेटी ने भी हेलमेट पहना होता तो शायद बच जाती। लेकिन ऊपर वाले ने जो तय कर रखा था, उसे कोई नहीं टाल सकता।
यह भी पढ़ें: पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आया हरियाणा के कांवड़ यात्रियों का वाहन, चार की मौत
यह भी पढ़ें: टिहरी में खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत; तीन घायल
यह भी पढ़ें: यमुनोत्री के दर्शन कर लौट रहे हरियाणा के तीर्थयात्री की कार खाई में गिरी, मौत
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।