Move to Jagran APP

पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आया हरियाणा के कांवड़ यात्रियों का वाहन, चार की मौत

कांवड़ यात्रियों का वाहन पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आ गया। हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sun, 28 Jul 2019 02:04 PM (IST)Updated: Sun, 28 Jul 2019 08:37 PM (IST)
पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आया हरियाणा के कांवड़ यात्रियों का वाहन, चार की मौत
पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आया हरियाणा के कांवड़ यात्रियों का वाहन, चार की मौत

ऋषिकेश, जेएनएन। चारधाम यात्रा मार्गों पर सक्रिय भूस्खलन जोन जानलेवा बन रहे हैं। रविवार को ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर हरियाणा के कांवड़ यात्रियों का वाहन पहाड़ी से गिरे मलबे और बोल्डर की चपेट में आ गया। उसमें सवार 10 कांवड़ियों में से चार की मौत हो गई, बाकी चोटिल हो गए। यहां बाइक से गुजर रहे दो अन्य कांवड़ यात्री भी पहाड़ी से गिरे मलबे से जख्मी हो गए। सभी घायलों का उपचार चल रहा है। ये सभी गंगोत्री से जल लेकर अपने घरों को लौट रहे थे। उधर, गौरीकुंड हाईवे पर एक कार में सवार दो लोग बाल-बाल बचे। उनके वाहन पर पहाड़ी से बोल्डर गिरा।

loksabha election banner

रविवार की सुबह हरियाणा के दस कांवड़ यात्रियों का दल गंगोत्री से लौट रहा था। वे वाहन संख्या एचआर 47सी-3628 में सवार थे। नरेंद्रनगर से करीब पांच किलोमीटर पहले बगड़धार के पास पहाड़ी दरकने से भारी-भरकम चट्टान टूटकर कांवड़ यात्रियों के वाहन के ऊपर गिर गई। इससे वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से दब गया। उसमें सवार दो यात्री छिटककर खाई में जा गिरे, जबकि दो अन्य गाड़ी के भीतर ही फंस गए। इसी बीच वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो कांवड़िये भी भूस्खलन की चपेट में आने से मलबे में दब गए। 

हादसे की सूचना पर एसएसपी टिहरी वाइएस रावत, सीओ प्रमोद शाह, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा पुलिस व एसडीआरएफ, आपदा राहत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नरेंद्रनगर छावनी से सेना की एक टुकड़ी भी रेस्क्यू के लिए पहुंची। पुलिस ने खाई में छिटके और बाइक व चौपहिया वाहन में फंसे कांवड़ यात्रियों को बाहर निकाला। खाई से रेस्क्यू किए गए दोनों यात्रियों की मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। आठ अन्य को गंभीर चोंटे आई हैं।

इनमें सात का ऋषिकेश स्थित एम्स और एक का राजकीय चिकित्सालय नरेंद्रनगर में उपचार चल रहा है। इनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। मरने वाले चारों कांवड़ यात्री हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कौशली गांव के रहने वाले थे। कांवड़ यात्रियों का कहना था कि घटना के वक्त सड़क के ऊपरी हिस्से में जेेसीबी और पोकलैंड मशीन से खुदाई चल रही थी। डीएम डा. वी षणमुगम ने बताया कि कांवडिय़ों के ऊपर चट्टान गिरने के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। अगर इसमें किसी की लापरवाही होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इनकी गई जान

लोकेश (23) पुत्र रविन्द्र, जितेंद्र (34) पुत्र भगवत स्वरूप, कमल सिंह(21) पुत्र राजेन्द्र सिंह और आशीष (26) पुत्र भूपेश। 

ये हुए चोटिल 

सुरेंद्र (37) पुत्र राजवीर निवासी ग्राम हुडियाणा जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, शुभम (20) पुत्र विनोद निवासी ग्राम कौशली जिला रेवाड़ी हरियाणा, अजय (26) पुत्र मुरलीधर निवासी डूडीना महेंद्रगढ़ हरियाणा, प्रमोद (34) पुत्र सत्यनारायण निवासी कोरुली रेवाड़ी हरियाणा, सचिन (25) पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम चांद जिला भिवानी हरियाणा, गौरव (24) पुत्र सतीश कुमार व संदीप (25) पुत्र ओंकार व जतिन (27) पुत्र लालचंद सभी निवासी ग्राम कौशली, जिला रेवाड़ी हरियाणा।

यह भी पढ़ें: टिहरी में खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत; तीन घायल

यह भी पढ़ें: यमुनोत्री के दर्शन कर लौट रहे हरियाणा के तीर्थयात्री की कार खाई में गिरी, मौत

यह भी पढ़ें: चंबा के निकट खाई में गिरी कार, एक की मौत; दो घायल

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.