ऋषिकेश में जुआ खेलते सात लोग गिरफ्तार, 80 हजार रुपये बरामद
ऋषिकेश में पुलिस ने जुआ खेलते सात लोग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से ताश की गड्डी समेत 80 हजार की रकम भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते सात लोग को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से ताश की गड्डी समेत 80 हजार की रकम भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी के मुताबिक रविवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि लालपानी जंगल श्यामपुर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सात लोगों को जुआ खेलते मौके से धर लिया।
पुलिस ने उनकी पहचान सुल्तान पुत्र गंगा निवासी मंसा देवी, गुमानीवाला, राकेश भंडारी पुत्र गजेंद्र भंडारी निवासी बापूग्राम, अभिषेक पुत्र सुभाष निवासी पुरानी जाटव बस्ती, हरिद्वारी लाल पुत्र बेचन निवासी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश, सोनू पुत्र करण निवासी नई जाटव बस्ती, प्रशांत कुमार पुत्र सुरेश पाल निवासी भरत विहार, संदीप पुत्र मनोहर सिंह निवासी बापूग्राम ऋषिकेश के रूप में की है।
--------------------------------------
बाइक की टक्कर से छात्र की मौत
छिद्दरवाला में स्कूल की छुट्टी के बाद मां के साथ पैदल घर लौट रहे छात्र की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। छात्र छिद्दवाला के एसबीएन स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता था।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि सोमवार दोपहर नौ वर्षीय आदर्श राणा पुत्र धनवीर सिंह राणा, निवासी साहबनगर छिद्दरवाला स्कूल की छुट्टी के बाद मां के साथ पैदल घर लौट रहा था। इसी बीच छिद्दरवाला पोस्ट आफिस के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने आदर्श को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बाइक सवार की पहचान कर ली गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।