Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस से महापौर पद को सात आवेदन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 07 Apr 2018 09:43 PM (IST)

    नगर निगम चुनाव के टिकट को लेकर अब तक कांग्रेस के सात कार्यकर्ताओं ने महापौर पद के लिए आवेदन किया है। वहीं, सौ वार्डों के लिए 325 ने पार्षद पद के लिए आवेदन किया है।

    नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस से महापौर पद को सात आवेदन

    देहरादून, [जेएनएन]: नगर निगम चुनाव के टिकट को लेकर अब तक कांग्रेस के सात कार्यकर्ताओं ने महापौर पद के लिए आवेदन किया है। वहीं, सौ वार्डों के लिए 325 ने पार्षद पद के लिए आवेदन किया है। 

    महापौर पद के लिए आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, आजाद अली, सुनीता प्रकाश, हेमा पुरोहित, आरपी रतूड़ी, बीना बिष्ट व नजमा खान ने आवेदन किया है। पार्षद पद के लिए आवेदन करने वालों में हरिप्रकाश शर्मा करनपुर, पवन हाथीबड़कला, अमित कुमार डालनवाला दक्षिण, चंद्रकला नेगी जाखन, पुष्पा पंवार वार्ड रेसकोर्स दक्षिण, सावित्री शर्मा, संजय थापा कौलागढ़, सावित्री शर्मा आरकेडिया से पार्षद के टिकट की दावेदारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से दून वैली व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल मिला और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान को महापौर का प्रत्याशी बनाए जाने की पैरवी की। उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान व्यापारी हितों के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। इनके महापौर बनने से व्यापारी वर्ग को लाभ होगा। 

    इस अवसर पर महानगर पर्यवेक्षक त्रिलोक सिंह सजवाण, ललित भद्री, विपुल नौटियाल, संजय शर्मा, पंकज मेसोन, महेश जोशी, दीप चौहान आदि इस अवसर पर मौजूद थे।

    चुनाव आयोग के आरोप गंभीर

    महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा सरकार पर आरोप लगाना गंभीर मामला है। सरकार की एक साल का कार्य जन विरोधी रहा है। जिसमें सरकार की संवेदनहीनता सामने आई है। एक साल में विकास कार्य प्रभावित हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को 13 मई को जारी होगी अधिसूचना

    यह भी पढ़ें: सरकार ने 24 निकायों के परिसीमन की अनंतिम अधिसूचना जारी की 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में टलेंगे चुनाव, प्रशासकों के हवाले होंगे निकाय