दृष्टिहीन नाबालिग से कुकर्म के आरोप में सीनियर छात्र गिरफ्तार Dehradun News
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआइईपीवीडी) में कक्षा पांचवीं के छात्र से कुकर्म करने के आरोप में पुलिस ने सीनियर छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।
देहरादून, जेएनएन। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआइईपीवीडी) में कक्षा पांचवीं के छात्र से कुकर्म करने के आरोप में पुलिस ने सीनियर छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। जहां आरोपित को संस्थान के केयर टेकर के हवाले किया गया। पुलिस जल्द पीड़ित के कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी।
राजपुर रोड स्थित संस्थान में पांचवीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने सीनियर 11वीं के छात्र पर कुकर्म का आरोप लगाया। इसकी शिकायत संस्थान के प्रिंसिपल को दी गई। प्रिंसिपल ने पीड़ित छात्र को साथ ले जाकर राजपुर पुलिस को लिखित सूचना दी। पुलिस ने बुधवार को ही मुकदमा दर्ज कर लिया था।
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया। यहां से उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। जहां बोर्ड ने आरोपित को संस्थान के एक केयर टेकर के हवाले कर दिया। पीड़ित किशोर अगली कार्रवाई तक अकेले कमरे में केयर टेकर के संरक्षण में रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: दृष्टिहीनों के संस्थान में पांचवीं के छात्र से सीनियर ने किया कुकर्म Dehradun News
इधर, एसओ अशोक राठौर ने बताया कि पीड़ित छात्र के अलावा गवाहों के भी बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पीड़ित के कोर्ट में मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दोनों छात्र दृष्टि दिव्यांग हैं, यह सिर्फ एक-दूसरे की आवाज से ही पहचान करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।