Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैटिंग से हुई दोस्ती के लिए युवती ने छोड़ा घर, दोस्त नहीं मिला तो हुआ ऐसा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 11 Sep 2019 09:36 AM (IST)

    मोबाइल पर हैलो एप पर किसी युवक से दोस्ती करने वाली एक युवती उसके लिए घर छोड़कर चली गई। मगर जब दोस्त नहीं मिला तो उसकी घर लौटने की हिम्मत नहीं हुई।

    चैटिंग से हुई दोस्ती के लिए युवती ने छोड़ा घर, दोस्त नहीं मिला तो हुआ ऐसा

    ऋषिकेश, जेएनएन। मोबाइल पर हैलो एप पर किसी युवक से दोस्ती करने वाली एक युवती उसके लिए घर छोड़कर चली गई। मगर, जब दोस्त नहीं मिला तो उसकी घर लौटने की हिम्मत नहीं हुई। इसके बाद युवती को एक महिला के घर में काम करना पड़ा। मगर, आखिर पुलिस ने उसे देहरादून से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार पांच सितंबर को ढालवाला निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर अपनी बहन के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना दी थी। ढालवाला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि गुमशुदा 21 वर्षीय युवती की बरामदगी के लिए विभिन्न माध्यमों से सूचनाएं फ्लैश की।

    इसी बीच थाना लंबगांव में तैनात कांस्टेबल पूरण सिंह ने चौकी प्रभारी ढालवाला को अवगत कराया गया कि गुमशुदा युवती देहरादून में एक महिला के घर काम कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देहरादून से युवती को सकुशल बरामद किया और परिजनों को सौंप दिया। 

    यह भी पढ़ें: बुढ़ापे में शादी कर पत्नी और बेटे के बीच फंसा बुजुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला

    पूछताछ में युवती ने बताया कि वह पिछले एक महीने से हेलो एप के माध्यम से हरियाणा के रहने वाले किसी युवक से चैटिंग कर रही थी और उसने उसे हरिद्वार मिलने के लिए बुलाया था। तभी वह बिना बताए घर से चली गई थी। मगर युवक ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया ओर न वह हरिद्वार पहुंचा। इसी सब के चलते गुमशुदा डर गई और देहरादून जाकर एक महिला के घर में काम करने लगी। 

    यह भी पढ़ें: फेसबुक पर हुई मुलाकात, पांच माह के प्यार के बाद प्रेमी पहुंचा हवालात; जानिए पूरा मामला