Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल महाकुंभः 100 मीटर दौड़ में सहवाज और रीतिका अव्वल Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 13 Dec 2019 01:36 PM (IST)

    तृतीय खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालक अंडर-12 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रायपुर ब्लॉक के सहवाज व बालिका वर्ग में डोईवाला की रीतिका थापा पहले स्थान पर रही।

    खेल महाकुंभः 100 मीटर दौड़ में सहवाज और रीतिका अव्वल Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। तृतीय खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालक अंडर-12 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रायपुर ब्लॉक के सहवाज व बालिका वर्ग में डोईवाला की रीतिका थापा पहले स्थान पर रही।

    परेड ग्राउंड खेल परिसर में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई। बालक अंडर-12 वर्ग की 60 मीटर दौड़ में सहसपुर के अजय, 100 मीटर दौड़ में रायपुर के सहवाज, लंबीकूद में सहसपुर के रजनीश, मेडिसन बॉल थ्रो में सहसपुर के प्रिंस पहले स्थान पर रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में विकासनगर की वंशिका चौहान, 100 मीटर दौड़ में डोईवाला की रीतिका थापा, लंबी कूद में सहसपुर की मिसवाह, मेडिसन बॉल थ्रो में रायपुर ब्लॉक की टीना पहले स्थान पर रही। 

    बालक अंडर-14 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रायपुर के आहिल अली, 400 मीटर दौड़ में रायपुर के आहिल अली, 800 मीटर दौड़ में रायपुर के प्रियांसु कुमार, 1500 मीटर दौड़ में रायपुर के प्रियांसु कुमार, लंबी कूद में सहसपुर के मुकेश भट्ट, गोलाफेंक में विकासनगर के गोविंद चौहान पहले स्थान पर रहे।

    बालिका अंडर-14 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रायपुर की तनिशा भट्ट, 400 मीटर दौड़ में रायपुर की तनिशा भट्ट, 800 मीटर दौड़ में रायपुर की अंकिता मिश्रा, 1500 मीटर दौड़ में विकासनगर की मीनाक्षी तोमर, लंबी कूद में चकराता की पूनम, गोलाफेंक में डोईवाला की आकांक्षा पहले स्थान पर रहीं।

    बालक अंडर-17 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रायपुर के आदित्य राज सिंह, 400 मीटर दौड़ में डोईवाला के तुषार चौधरी, 800 मीटर दौड़ में सहसपुर के शहादत अली, लंबीकूद में सहसपुर के राकेश, गोलाफेंक में सहसपुर के शोभित सेमवाल पहले स्थान पर रहे। 

    यह भी पढ़ें: अधोईवाला ने जिप्सी यंग्स को हराया, दूसरा मैच रहा गोल रहित Dehradun News

    बालक अंडर-21 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में डोईवाला के अमन गोयल, 400 मीटर दौड़ में सहसपुर के आमीर, 800 मीटर दौड़ में सहसपुर के आमीर, 1500 मीटर दौड़ में सहसपुर के भारत, लंबीकूद में विकासनगर के नसीर पहले स्थान पर रहे।

    यह भी पढ़ें: बाईचिंग भूटिया ऐकेडमी ने कब्जाया फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब Dehradun News