Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inter Secretariat Cricket Competition: सचिवालय ए व सचिवालय हरिकेन का जीत से आगाज

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2021 07:14 PM (IST)

    Inter Secretariat Cricket Competition चौथी अंतर सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता में सचिवालय ए व सचिवालय हरिकेन ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत से आगाज किया। महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला सचिवालय ए व सचिवालय डेंजर्स के बीच खेला गया।

    Hero Image
    चौथी अंतर सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता में सचिवालय ए व सचिवालय हरिकेन ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत से आगाज किया।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Inter Secretariat Cricket Competition चौथी अंतर सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता में सचिवालय ए व सचिवालय हरिकेन ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत से आगाज किया। 

    महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन  मुकाबला सचिवालय ए व सचिवालय डेंजर्स के बीच खेला गया। जिसमें सचिवालय ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 157 रन  बनाए। टीम के लिए हरीश सैनी ने 47, टिकराज सिंह ने 41 व सागर ने 34 रन बनाए। सचिवालय डेंजर्स के लिए राकेश ने तीन व विरेंद्र सिंह ने दो विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सचिवालय डेंजर्स की टीम 139 रन पर सिमट गई। टीम के लिए दिनेश धींगा ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। सचिवालय ए के लिए तुलसी प्रसाद ने चार व सागर ने दो विकेट चटकाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दूसरा मैच सचिवालय हरिकेन व सचिवालय लायंस के बीच खेला गया। जिसमें सचिवालय लायंस ने टॉस जीतकर पहले खेलने का न्योता सचिवालय हरिकेन को दिया। सचिवालय हरिकेन ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 146 रन बनाए। टीम के लिए अनुज ने नाबाद 57 व विनोद ने 37 रन बनाए। सचिवालय लायंस ने अनिल जोशी व धीरेंद्र ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय लायंस की टीम कुल 72 रन पर सिमट गई।

    टीम के लिए मदन ने 16, विवेक ने 11 व चंदन ने 10 रन बनाए। सचिवालय हरिकेन के लिए आशीष रावत ने तीन व ओमीश कुमार ने दो विकेट झटके। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने किया। इस अवसर पर सचिवालय क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अनिल जोशी, उपाध्यक्ष राकेश महर, अमित तोमर, हरीश सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- कोरोना के कारण बंद हुए खेल परिसर खुलेंगे आठ फरवरी से, पहले चरण में चार खेलों को अनुमति

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें