Move to Jagran APP

अफगानिस्‍तान और आयरलैंड के बीच हुए टी20 मैच में टूटे कई वर्ल्‍ड रिकार्ड

हज़रतुल्लाह जजाई की नाबाद 162 रन की आतिशी पारी के दम पर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sat, 23 Feb 2019 06:49 PM (IST)Updated: Sat, 23 Feb 2019 10:23 PM (IST)
अफगानिस्‍तान और आयरलैंड के बीच हुए टी20 मैच में टूटे कई वर्ल्‍ड रिकार्ड
अफगानिस्‍तान और आयरलैंड के बीच हुए टी20 मैच में टूटे कई वर्ल्‍ड रिकार्ड

देहरादून, जेएनएन। हज़रतुल्लाह जजाई की नाबाद 162 रन की आतिशी पारी के दम पर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को अफगानिस्तान ने टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास के रिकॉर्ड तोड़ दिए। अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 278 रन का लक्ष्य रखा, जो टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 84 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। इस मैच में अफगानिस्तान ने  ऑस्ट्रेलिया के 263-3 का टी 20 में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके साथ ही दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम भी इतिहास के सुनहरे पन्नो में दर्ज हो गया। अफगानिस्तान ने आयरलैंड को टी 20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा 278 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में आयरलैंड 194 रन ही बना सकी और 84 रनों से हार गई।

loksabha election banner

देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंत्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को अफगानिस्‍तान और आयरलैंड के बीच दूसरा टी 20 मुकाबला खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। अफगानिस्तान ने सलामी जोड़ी में बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह जजाई और उस्मान घनी को पारी की शुरूआत करने के लिए भेजा।

सलामी बल्लेबाजों ने टीम को आक्रामक शुरुवात दिलाई। हज़रतुल्लाह ने शरुआत से ही छक्कों की बरसात जारी रखी। पहले 10 ओवर में हज़रतुल्लाह और उस्मान गनी ने ताबतोड़ पारी खेलते हुए 122 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। 15 ओवर में हज़रतुल्लाह और उस्मान घनी ने 192 रन बनाए। इसके 16वें ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 206 रन था। इसके बाद हज़रतुल्लाह ने एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के जड़ स्कोर को तेजी से बढ़ाया। मैच के 17.3 ओवर में उस्मान घनी 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अफग़ानिस्तान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 236 रनों को साझेदारी बनाई। इसके बाद मैदान में उतरे सफीकुल्लाह और मोहम्मद नबी ने भी छक्कों की बारिश की। 20 ओवर में अफगानिस्तान ने 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए। जो कि टी 20 इंटेरनाशन में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया। सलामी बल्लेबाज हज़रात जजाई ने मात्र 62 गेंदों में 11 चौके और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 162 रनों की पारी खेली।

आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटिल, बॉयड रंकिन व पीटर चेस ने एक-एक विकेट चटकाए। पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की पारी को शुरुआत कप्तान पॉल स्टिर्लिंग और केविन ओब्रायन ने की। कप्तान पॉल स्टिर्लिंग ने दूसरी पारी की पहली ही गेंद को हवा में सीमा रेखा से पार पहुँचाया। आयरलैंड के सलामी बल्लेबाजो ने टीम को मजबूत शुरूआत तो दिलाई, लेकिन पहाड़ जैसे लक्ष्य को हांसिल करने के लिए इतना काफी नहीं था। आयरलैंड का पहला विकेट 11.5 ओवर में 126 रनों पर गिरा।

केविन ओब्रायन 25 गेंदों में 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद 12.6 ओवर में दूसरा विकेट एंड्रयू बलब्रिने मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अगली ही गेंद पर कप्तान पॉल स्टिर्लिंग बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पवेलियन लौटे। पॉल स्टिर्लिंग ने 50 गेंदों में 12 चौके व एक छक्के की मदद से 91 रन बनाए। इसके बाद आयरलैंड टीम 20 ओवर में छह विकेट गवांकर 194 रन ही बना सकी।

एस गेटके ने 24 व सिम्मी सिंह ने 17 रनों की पारी खेली। अफ़ग़ानिस्तान ने 84 रनों से मुकाबले को जीत लिया। अफ़ग़ानिस्तान के लिए राशिद खान ने चार, मुजीब और फरीद मालिक ने एक-एक विकेट झटके।

अफ़ग़ानिस्तान-आयरलैंड टी-20 मैच में बने तीन रिकॉर्ड
अफ़गानिस्तान- आयरलैंड के बीच खेले गया दूसरा टी 20 मुकाबला क्रिकेट जगत के इतिहास में कई नए रिकॉर्ड दर्ज करा गया। अफ़गानिस्तान टीम ने अपनी पारी में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए तीन नए रिकॉर्ड बनाए। इसके अलावा कुछ रिकॉर्ड टूटते रह गए।
राजीव गांधी अंत्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में छक्कों को बरसात के साथ कई पुराने रिकॉर्ड टूटने के साथ नए रिकॉर्ड बनेंगे ये किसी ने नहीं सोचा होगा। लेकिन अफ़्ग़ानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने यह बखूबी कर के दिखाया। अफ़ग़ानिस्तान ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाया 263-3 के रिकॉर्ड को न सिर्फ ध्वस्त किया, बल्कि इससे कही अधिक बड़ा 278-3 बनाया। ऑस्ट्रेलिया ने 6 सितम्बर 2016 को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था। जिसे आज अफ़ग़ानिस्तान ने तोड़ दिया। इसके अलावा अफ़ग़ानिस्तान की सलामी बल्लेबाजी ने एक और रिकॉर्ड तोड़ा। अफ़ग़ानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह जजाई और उस्मान घनी ने पहले विकेट के लिए 236 रनों की साझेदारी बनाई। जो कि एक नया रिकॉर्ड इतिहास में दर्ज हुआ। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाबे के खिलाफ 223 रन बनाए थे। यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और डेरी शार्ट ने किया था। इसके अलावा अफ़गानिस्तान के युवा बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़जाई ने एक पारी में 16 छक्के लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच के नाम था। आरोन फिंच ने 29 अगस्त 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ 14 छक्के लगाए थे। जिसमे उन्होंने 156 रन बनाए थे। इसके अलावा हज़रतुल्लाह जजाई ने नाबाद 162 रन बनाकर टी 20 में दूसरा सबसे अधिक रिकॉर्ड बनाया। हज़रतुल्लाह ने 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ऐसा कारनामा करने वाले वह विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन गए।

  आयरलैंड की बल्‍लेबाजी

  • 20वां ओवर: छह विकेट के नुकसान पर आयरलैंड ने बनाए 194 रन।
  • 19वां ओवर: छह विकेट के नुकसान पर आयरलैंड ने बनाए 181 रन।
  • 18वां ओवर: छह विकेट के नुकसान पर आयरलैंड ने बनाए 171 रन।
  • 17वां ओवर: पांच विकेट के नुकसान पर आयरलैंड ने बनाए 164 रन।
  • 16वां ओवर: पांच विकेट के नुकसान पर आयरलैंड ने बनाए 150 रन।
  • 15वां ओवर: तीन विकेट के नुकसान पर आयरलैंड ने बनाए 142 रन।
  • 14वां ओवर: तीन विकेट के नुकसान पर आयरलैंड ने बनाए 139 रन।
  • 13वां ओवर: दो विकेट के नुकसान पर आयरलैंड ने बनाए 134 रन।
  • 12वां ओवर: एक विकेट के नुकसान पर आयरलैंड ने बनाए 130 रन।
  • 11वां ओवर: बिना किसी नुकसान के आयरलैंड ने बनाए 115 रन।
  • 10वां ओवर: बिना किसी नुकसान के आयरलैंड ने बनाए 109 रन।
  • नौवां ओवर: बिना किसी नुकसान के आयरलैंड ने बनाए 95 रन। 
  • आठवां ओवर: बिना किसी नुकसान के आयरलैंड ने बनाए 90 रन।  
  • सातवां ओवर: बिना किसी नुकसान के आयरलैंड ने बनाए 78 रन।
  • छठवां ओवर: बिना किसी नुकसान के आयरलैंड ने बनाए 69 रन।
  • पांचवां ओवर: बिना किसी नुकसान के आयरलैंड ने बनाए 55 रन।
  • चौथा ओवर: बिना किसी नुकसान के आयरलैंड ने बनाए 47 रन।
  • तीसरा ओवर: बिना किसी नुकसान के आयरलैंड ने बनाए 34 रन।
  • दूसरा ओवर: बिना किसी नुकसान के आयरलैंड ने बनाए 32 रन।
  • पहला ओवर: बिना किसी नुकसान के आयरलैंड ने बनाए 15 रन।

अफगानिस्तान की बल्‍लेबाजी

  • 20वां ओवर: तीन विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान ने बनाए 278 रन।
  • 19वां ओवर: दो विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान ने बनाए 261 रन।
  • 18वां ओवर: एक विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान ने बनाए 248 रन।
  • 17वां ओवर: बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए 234 रन।
  • 16वां ओवर: बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए 206 रन।
  • 15वां ओवर: बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए 192 रन।
  • 14वां ओवर: बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए 185 रन।
  • 13वां ओवर: बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए 175 रन। 
  • 12वां ओवर: बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए 151 रन। 
  • 11वां ओवर: बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए 138 रन।
  • दसवां ओवर: बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए 122 रन। 
  • नौंवा ओवर: बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए 102 रन। 
  • आठवां ओवर: बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए 89 रन।  
  • सातवां ओवर: बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए 75 रन
  • छठा ओवरबिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए 64 रन।
  • पांचवा ओवर: बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए 46 रन। 
  • चौथा ओवर: बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए 31 रन।
  • तीसरा ओवर तक बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए 22 रन।
  • पहला ओवर: बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान ने बनाए छह रन। 

अफगानिस्तान टी-20 टीम

असगर अफगान (कप्तान), उस्मान घनी, नजीब ताराकाइ, हजरतुल्लाह जजाई, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, शफिकुल्लाह शफाक, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, करीम जनात, फरीद मलिक, सैयद शिरजाद, जिया उर रहमान, जहीर खान, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ। 

आयरलैंड टी-20 टीम

पॉल स्टीयरलिंग कप्तान, एंड्रयू बलबिरने, जॉर्ज हेनरी डॉकरेल, एंड्रयू रॉबर्ट मैक्ब्रीन, केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट पोयंटर, बॉयड रंकिन,  सिमरनजीत सिंह, लॉरकन जॉन टकर, जेम्स शैनन, स्टुअर्ट रॉबर्ट थॉम्सन, पीटर चैस, हैरी टॉम टेक्टर।

यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: उत्तराखंड ने बड़ोदरा को सात विकेट से दी मात

यह भी पढ़ें: क्रिकेट मैच के दौरान अफगानी दर्शक बोले, हिंदुस्तान जिंदाबाद-पाकिस्तान मुर्दाबाद

यह भी पढ़ें: ये छात्र बंद आंखों से शतरंज का घोड़ा दौड़ाकर मनवा रहे अपना लोहा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.