उत्तराखंड में मतांतरण का दूसरा मामला, पाकिस्तान से कनेक्शन; रिवर्ट टू इस्लाम ग्रुप से ऐसे रचा जा रहा जाल
उत्तराखंड के देहरादून में मतांतरण का एक और मामला सामने आया है जिसमें बरेली की 28 वर्षीय सुमैया नामक युवती को जाल में फंसाया गया। उसे ज़ूम के माध्यम से कुरान की तालीम दी गई और धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया गया। वह रिवर्ट टू इस्लाम ग्रुप से जुड़ी जहां पाकिस्तान इजिप्ट और यूके जैसे देशों के लोगों ने उसे इस्लाम के प्रचार में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

जासं, देहरादून। अवैध मतांतरण का देहरादून में एक और मामला सामने आया है। बीएससी पढ़ी 28 वर्षीय युवती सुमैया जोकि मूल रूप से बरेली की रहने वाली है, को आरोपितों ने अपने जाल में फंसाया। जूम के माध्यम से उसे कुरान की तालीम दी और धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया।
देहरादून में पढ़ाई के दौरान पीड़ित ने खुद की पेंटिंग के प्रचार व बिक्री के लिए इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया, क्योंकि वह इस दौरान देहरादून में वाल पेंटिंग में काफी काम भी कर रही थी। इसी दौरान इंटरमीडिया पर एक्टिव रहने के दौरान कुछ मुस्लिम लोग उसके संपर्क में आए और रिवर्ट टू इस्लाम के कई ग्रुप में जोड़ा।
ग्रुप के माध्यम से युवती के संपर्क में पाकिस्तान, इजिप्ट, यूके व अन्य मुस्लिम देशों के अलग-अलग लोग आए, जिन सबने मिलकर युवती को इस्लाम के प्रचार में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कुछ दिन पूर्व रानीपोखरी से धर्म परिवर्तन करा चुकी युवती मरियम का नाम सामने आने के बाद पुलिस सुमैया तक पहुंची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।