Sawan Somvar 2021: शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, बम-बम भोले सुनाई दी गूंज; पूर्व सीएम हरीश और मंत्री जोशी ने भी लिया आशीर्वाद
Sawan Somvar 2021 मैदानी क्षेत्र के सावन का तीसरा और पहाड़ी सावन का चौथा सोमवार पर श्रद्धालुओं ने शिवालयों में रुद्राभिषेक और जलाभिषेक किया। दून के गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश और कैबिनेट मंत्री जोशी ने भी पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Sawan Somvar 2021 मैदानी क्षेत्र के सावन का तीसरा और पहाड़ी सावन का चौथा सोमवार पर उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में श्रद्धालुओं ने शिवालयों में रुद्राभिषेक और जलाभिषेक किया। दून के गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंदिर पहुंचकर दिगम्बर भरत गिरी महाराज से मिले और आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने शिवलिंग पर गंगोत्री से लाए जल चढ़ाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने और कोरोना से मुक्ति व राज्य की खुशहाली की कामना के लिए यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में लोग ने अपनों को खोया, ऐसे में संभावित तीसरी लहर से निबटने के लिए राज्य सरकार को तैयारी में जुट जाना चाहिए, क्योंकि जिस तरह से सरकार तैयारी का दावा कर रही वह हवा हवाई जैसा है। हकीकत यह है कि वैक्सीनेशन भी धीमी गति से हो रही है।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पत्नी के साथ हवन किया और प्रसाद का भोग लगाया। पंडितों ने उन्हें चुनरी व प्रसाद दिया। उन्होंने कहा कि सावन का महीना पूजा के लिए विशेष है इसलिए सोमवार के दिन वह भी पूजा के लिए मंदिर आए हैं।
वहीं सावन के सोमवार पर मंदिरों में सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरु हो गई, टपकेश्वर महादेव मंदिर में ब्रह्ममुहूर्त में रुद्राभिषेक हुआ, इसके बाद श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया। पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक, नव ग्रह शनि मंदिर गढ़ी कैंट, श्याम सुंदर मंदिर, आदर्श मंदिर पटेलनगर, दुर्गा मंदिर सर्वे चौक समेत शहर के विभिन्न मंदिरों में भी सेवादारों की अपील पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक और पूजा की।
हरिद्वार में शिवालयों में उमड़ी भीड़
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को धर्मनगरी के शिवालयों में भोर से ही श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे हैं। बम -बम भोले के जयकारे लग रहे हैं ।मंदिर समितियों की ओर से कोविड गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। पुलिसकर्मी भी मंदिर के भीतर और बाहर तैनात किए गए हैं। दक्षेश्वर महादेव मंदिर के अलावा बिल्केश्वर मंदिर नीलेश्वर महादेव तिलभांडेश्वर मंदिर के अलावा गली मोहल्लों में स्थित शिवालयों में जलाभिषेक चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।