Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    निकाय चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देगी समाजवादी पार्टी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 14 Nov 2018 04:31 PM (IST)

    निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी कांग्रेस को अपना समर्थन देगी। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने इस बात की घोषणा की है।

    निकाय चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देगी समाजवादी पार्टी

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी कांग्रेस को समर्थन देगी। सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सपा कांग्रेस जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टी का साथ देगी। 

    समाजवादी पार्टी ने आइएसबीटी बस अड्डा स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान पार्टी के उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गौड़ ने बताया कि पार्टी कांग्रेस के महापौर और सभी पार्षद प्रत्याशियों को अपना समर्थन देगी। 

    उन्होंने सपा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की बात कही। इस मौके पर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी लक्ष्मी सजवान, प्रवेश प्रवक्ता अतुल यादव, प्रदेश सचिव राजपाल यादव, हरिश्चंद्र यादव, अंकित कुमार, देवेंद्र चौधरी, शकुंतला शर्मा, दीपा आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: आप ने संकल्प के साथ जारी किया घोषणा पत्र

    यह भी पढ़ें: हरीश रावत बोले, गंगा नदी पर परिवहन अनुचित

    यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव में अब रहेगी स्‍टार प्रचारकों की धूम