Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकाय चुनाव: आप ने संकल्प के साथ जारी किया घोषणा पत्र

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 14 Nov 2018 02:43 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में शहर की 30 प्रमुख समस्याओं और मांगों के समाधान का संकल्प दोहराया गया है।

    निकाय चुनाव: आप ने संकल्प के साथ जारी किया घोषणा पत्र

    देहरादून, [जेएनएन]: आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में दिल्ली के विकास का जिक्र करते हुए लोगों से वोट की अपील की गई है। इस घोषणा पत्र में शहर की 30 प्रमुख समस्याओं और मांगों के समाधान का संकल्प दोहराया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा ने मंगलवार को दून में निकाय चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर सिन्हा ने कहा कि हमारे दिल्ली के कामों को देखकर वोट दीजिए। दिल्ली में हमने बिजली, पानी, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि फ्लाइओवर के निर्माण में जब 300 करोड़ रुपये बचते हैं तो हम अस्पतालों में दवाएं मुफ्त करते हैं। भ्रष्टाचार मुक्त शासन को भी आप ने अपने एजेंडे में शामिल किया है। कहा कि आप एक ईमानदार सशक्त विकल्प के रूप में लोगों के सामने आई है। इस मौके पर प्रदेश संयोजक एसएस कलेर और देहरादून महापौर प्रत्याशी रजनी रावत ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

    घोषणा पत्र की प्रमुख बातें

    नगर निकाय के सभी प्रमाणपत्र ऑनलाइन होंगे। शिकायत व सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर दिया जाएगा। आधुनिक सुविधाओं वाले कम्युनिटी सेंटर बनाए जाएंगे। निकाय क्षेत्र में वेंडर जोन व्यवस्थित तरीके से बनेगा। मलिन बस्तियों का मालिकाना हक तथा नियमितिकरण होगा। निकाय में मुफ्त स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाएगी। हाउस टैक्स की दर कम की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: हरीश रावत बोले, गंगा नदी पर परिवहन अनुचित

    यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव में अब रहेगी स्‍टार प्रचारकों की धूम

    comedy show banner
    comedy show banner