Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में 12 फरवरी को संत रविदास जयंती पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश, CM धामी ने जारी किया आदेश

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 08:53 PM (IST)

    (Sant Ravidas Jayanti) संत रविदास जयंती के अवसर पर उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign) चलाने के निर्देश दिए हैं। इस पावन अवसर पर संत रविदास जी की स्मृति में प्रदेश भर में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किए जाएंगे।

    Hero Image
    उत्तराखंड में 12 फरवरी को संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन ने संत रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। सचिवालय एवं कोषागार को छोड़ राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, संस्थानों व शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा। पहले रविदास जयंती पर शासन ने निर्बंधित अवकाश घोषित किया हुआ था। अब इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये आदेश जारी किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'इस पावन अवसर पर संत रविदास जी की स्मृति में प्रदेश भर में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किए जाएंगे। देवतुल्य जनता से विनम्र अनुरोध है कि इस पुण्य पहल में सहभागी बनकर स्वच्छता और सद्भावना के संदेश को और मजबूत करें।'

    यूपी में भी कल सार्वजनिक अवकाश रहेगा

    आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टी का एलान किया है। प्रदेश सरकार ने मकर संक्रांति के बाद अब संत रविदास जयंती 12 फरवरी बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। पहले मकर संक्रांति की तरह ही संत रविदास जयंती भी निर्बंधित अवकाश में शामिल थी।

    मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे निर्बंधित अवकाश (स्वैच्छिक) के स्थान पर निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।

    अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। संत रविदास जयंती के दिन ही महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का पांचवां प्रमुख स्नान भी है। सार्वजनिक अवकाश घोषित होने से अब सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, बैंक व कोषागार बंद रहेंगे।

    इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में संत रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

    Guru Ravidas ने असमानता के खिलाफ उठाई थी आवाज

    प्राचीन समय में गुरु रविदास एक महान संत और समाज सुधारक थे। हर साल माघ पूर्णिमा के दिन गुरु रविदास जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष रविदास जयंती 12 फरवरी (Ravidas Jayanti 2025 Date) के दिन मनाई जाएगी। गुरु रविदास (Guru Ravidas Jayanti 2025) जी ने समाज में उत्पन्न मतभेद और समाज की उन्नति के लिए अपना अहम योगदान दिया। आज के समय में भी गुरु रविदास जी के योगदान और अनमोल विचारों को याद किया जाता है।

    उनके द्वारा दी गई को शिक्षाओं को लोग अपने जीवन में अपनाते हैं। उनकी शिक्षाओं ने प्रभु की उपासना और धार्मिक एकता में वृद्धि के लिए प्रेरित किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरु रविदास जी हिंदू और सिख धर्म के प्रति अपना श्रद्धा भाव रखते थे। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं गुरु रविदास जी के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।

    इसे भी पढ़ें- Guru Ravidas ने असमानता के खिलाफ उठाई थी आवाज, जानें इनके जीवन से जुड़ी विशेष बातें