डीएवी कॉलेज में आर्यन संगठन से महासचिव पद पर संदीप ने ठोकी ताल Dehradun News
आर्यन छात्र संगठन ने डीएवी पीजी कॉलेज में महासचिव पद पर टिकट फाइनल कर दिया है। संगठन की ओर से संदीप कुकरेती ने दोवेदारी पेश की है।
देहरादून, जेएनएन। आर्यन छात्र संगठन ने डीएवी पीजी कॉलेज में महासचिव पद पर टिकट फाइनल कर दिया है। संगठन की ओर से संदीप कुकरेती ने दोवेदारी पेश की है। आर्यन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में उन्हे संगठन की ओर से टिकट दिया गया।
डीएवी पीजी कॉलेज में पत्रकारों से वार्ता में आर्यन के जिलाध्यक्ष सोनू बिष्ट ने कहा कि पिछले कई सालों से आर्यन संगठन महासचिव पद पर दावेदारी कर रहा है। इस बार संगठन की ओर से संदीप कुकरेती चुनाव लड़ेंगे। इस अवसर पर छात्रसंघ महासचिव शूरवीर सिंह, आकाश गौड़, कपिल चौधरी, माही राणा, सोहन नेगी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट के आदेश के बाद गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव स्थगित
एसजीआरआर कॉलेज में एबीवीपी ने उतारा पैनल
एबीवीपी ने एसजीआरआर कॉलेज में चुनाव की रणनीति बदल दी है। इस साल छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी ने पूरा पैनल उतार लिया है। एबीवीपी के करनपुर स्थित कार्यालय में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। इसके तहत कॉलेज में अध्यक्ष पद पर ऋषभ रावत, उपाध्यक्ष पर आदित्य टम्टा, यूआर पद पर अंकित रियान और कोषाध्यक्ष पद पर एकता भट्ट का नाम फाइनल किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।