Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद के प्राण रक्षा को बापू से करेंगे प्रार्थना

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 27 Jul 2018 02:41 PM (IST)

    स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद के प्राण रक्षा को उनके समर्थक 30 जुलाई को महात्मा गांधी की समाधि स्‍थल राजघाट पर एकत्र होंगे। इस दौरान वे वहां प्रार्थना करेंगे।

    स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद के प्राण रक्षा को बापू से करेंगे प्रार्थना

    देहरादून, [जेएनएन]: गंगा की अविरलता की मांग को लेकर स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद के अनशन को एक माह से ज्‍यादा हो चुका है। सानंद के प्राण रक्षा को उनके समर्थक 30 जुलाई को महात्मा गांधी की समाधि स्‍थल राजघाट पर एकत्र होंगे। इस दौरान वे वहां प्रार्थना करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद बीते माह 22 जून से गंगा की अविरलता की मांग को लेकर हरिद्वार के मातृ सदन में अनशन पर बैठे थे। मंगलवार 10 जुलाई को उन्हें पुलिस ने जबरन उठाकर देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया था। स्वामी सानंद की हालत को देखते हुए उन्हें 12 जुलाई को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश लाया गया था। जहां उन्हें प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया। तब से स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद अपना उपवास जारी रखे हुए थे। 

    वह सिर्फ नियमित चलने वाली ब्लड प्रेशर की दवा और नींबू पानी का सेवन कर रहे थे। चिकित्सकों ने उन्हें नार्मल स्लाइन व उपचार लेने की सलाह भी दी थी, मगर उन्होंने इससे साफ इन्कार कर दिया था। स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद को लेकर एम्स प्रशासन लगातार मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रशासन को उन्हें यहां से ले जाने की सलाह दे रहा था। कुछ दिन पूर्व तो एम्स प्रशासन ने उनके डिस्चार्ज के कागज भी तैयार कर दिए थे, मगर उन्हें रिसीव करने के लिए प्रशासन की ओर से कोई नहीं पहुंचा।

    एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरीश थपलियाल ने बताया कि 23 जुलाई को हरिद्वार से तहसीलदार सुनैना राणा व थानाध्यक्ष कनखल ऋषिकेश एम्स पहुंचे। एम्स के चिकित्सकों की सलाह पर वह स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद को डिस्चार्ज कर अपने साथ ले गए हैं। एम्स से जाते समय स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद ने कहा कि वह अपना अनशन किसी भी सूरत में खत्म नहीं करेंगे। उन्होंने गंगा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है, यदि सरकार उनकी मांग को नहीं मानती तो उनके समक्ष जीवन त्यागने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

    वहीं, जल पुरुष, राजेन्द्र सिंह ने बताया कि  उनके समर्थक  30 जुलाई को महात्मा गांधी की समाधि स्‍थल राजघाट पर दोपहर एक बजे एकत्रित होंगे। जहां वे बापू से प्रार्थना करेंगे कि वे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद के प्राण बचाने के लिए प्रेरणा दें।

    यह भी पढ़ें: मालवीय कमेटी का ड्राफ्ट पास होने पर तोडूंगा अनशन: स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद

    यह भी पढ़ें: हार्इ कोर्ट का आदेश, स्वामी सानंद की मांगों पर विचार करें मुख्य सचिव