Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरक्षण के खिलाफ विधायकों का साथ मांगेगा समानता मंच Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jan 2020 04:02 PM (IST)

    समानता मंच पदोन्नति में आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ चल रहे आंदोलन में विधायकों का साथ मांगेगा।

    Hero Image
    आरक्षण के खिलाफ विधायकों का साथ मांगेगा समानता मंच Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। अखिल भारतीय समानता मंच पदोन्नति में आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ चल रहे आंदोलन में विधायकों का साथ मांगेगा। साथ ही मंच विधायकों से कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव के विपक्ष में वोट डालने की अपील करेगा। यह निर्णय गुरुवार को तहसील चौक के पास स्थित एक होटल में अखिल भारतीय समानता मंच की बैठक में लिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में अखिल भारतीय समानता मंच के बैनर तले कई संगठन के लोग भी शामिल हुए जो पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। बैठक में मंच के प्रदेश महासचिव जेपी कुकरेती ने बताया कि आगामी सात जनवरी को कैबिनेट की बैठक में पदोन्नति में आरक्षण प्रस्ताव पर फैसला लेने के लिए विशेष बैठक बुलाई है। ऐसे में हर विधायक से इस प्रस्ताव के विरोध में वोट डालने की अपील की जाएगी। 

    उन्होंने कहा कि अब कम आय वाले सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है, इससे हर राज्य में 60 प्रतिशत आरक्षण हो गया है। उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो प्रतिभाएं देश के बाहर काम करेंगी और इससे देश समृद्ध नहीं होगा। बैठक में मंच के राष्ट्रीय महासचिव वीपी नौटियाल, मीडिया प्रभारी वीके धस्माना, उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्पलाइज यूनियन के प्रांतीय सचिव वीरेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: उत्‍तराखंड में घर-घर जाकर सीएए की भ्रांति दूर करेगी भाजपा