Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की डांट से नाराज होकर रुद्रप्रयाग की महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    By Edited By:
    Updated: Sun, 21 Jun 2020 08:50 PM (IST)

    सेलाकुई में रुद्रप्रयाग की एक महिला ने पति की डांट से क्षुब्ध होकर खुदकशी कर ली रविवार को तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई की गई।

    पति की डांट से नाराज होकर रुद्रप्रयाग की महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    विकासनगर(देहरादून), जेएनएन। देहरादून जिले के सेलाकुई थाना क्षेत्र स्थित कैनाल रोड पर रुद्रप्रयाग की एक महिला ने पति की डांट से क्षुब्ध होकर खुदकशी कर ली। वह खेत में मक्का की निराई-गुड़ाई कर देर से घर लौटी थी, जिस पर पति ने उसे डांट दिया था। इस पर महिला ने घर में ही फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को शनिवार देर रात आकस्मिक सेवा 108 एंबुलेंस कर्मियों से सूचना मिली कि सेलाकुई में कैनाल रोड पर रहने वाली महिला ने खुदकशी कर ली है। इस पर थानाध्यक्ष विपिन बहुगुणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। 
    मंजू देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह सती निवासी ग्राम निरवाली, पोस्ट चोपड़ा रूद्रप्रयाग हाल निवासी कैनाल रोड सेलाकुई ने अपने घर में फांसी लगाई हुई थी। रात होने की वजह से पंचनामा की कार्यवाही नहीं पूरी की जा सकी इसके चलते पुलिस ने शव को मोरचरी में रखवाया। शादी को सात साल से कम होने की वजह से रविवार को पंचनामे की कार्रवाई नायब तहसीलदार विकासनगर पंचम सिंह नेगी की मौजूदगी में पूरी की गई। 
    पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके पति के सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष विपिन बहुगुणा के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में आया कि महिला शनिवार को मक्का की निराई गुड़ाई कर देर से घर लौटी थी, यह बात पति को ठीक नहीं लगी और पति ने उसे डांट दिया था, इसी के चलते महिला ने खुदकशी जैसा कदम उठाया। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।