Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की: शक्ति घाट पर खनन करने से रोका तो भीड़ ने जवानों को घेरा, फावड़ा और डंडा ले उनके पीछे भागे

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Fri, 05 Nov 2021 03:36 PM (IST)

    मंगलौर में खनन रोकने के लिए ड्यूटी कर रहे आइआरबी के कांस्टेबलों के साथ खनन माफिया ने धक्का-मुक्की की। इस दौरान खनन कर रहे लोग जवानों के पीछे फावड़ा और ...और पढ़ें

    Hero Image
    रुड़की: शक्ति घाट पर खनन करने से रोका तो भीड़ ने जवानों को घेरा।

    संवाद सहयोगी, मंगलौर (रुड़की)। रुड़की के मंगलौर में खनन रोकने के लिए ड्यूटी कर रहे आइआरबी के कांस्टेबलों के साथ खनन माफिया ने धक्का-मुक्की की। इस दौरान खनन कर रहे लोग जवानों के पीछे फावड़ा और डंडे लेकर भी भागे। इतना ही नहीं दोबारा मौके पर खनन कर रहे लोगों ने उनके घेर लिया। इसपर जवान ने हवाई फायर कर भीड़ को तितर-बितर किया। मामले में फिलहाल अज्ञातों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आइआरबी के जवान अर्जुन सिंह रावत अपने सहकर्मी दीपक भंडारी, राजकुमार कुकरेती और सेक्शन इंचार्ज सुनील गैरोला के साथ नारसन शक्ति घाट पर खनन रोकने के लिए तैनात किए गए थे। शुक्रवार की सुबह सात बजे जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ ट्रैक्टर-ट्राली और भैंसा बुग्गी के साथ 20-25 लोग घाट से रेत निकाल रहे हैं।

    टीम ने जब उनको रेत निकालने से मना किया तो खनन माफिया ने आइआरबी के जवानों के साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान वे फावड़े और डंडे लेकर उनके पीछे भी दौड़े। जवानों ने मौके से किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई और फोन कर नारसन पुलिस चौकी पर जानकारी दी। इसी बीच मौके पर एक बुलेट पर सवार दो लोग आए और उन्होंने खनन कर रहे लोगों को भड़काना शुरू कर दिया।

    यह भी पढ़ें- पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि को 10 लाख की सुपारी देने वाले दो गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

    इस पर खनन करने वालों ने सभी आइआरबी के जवानों को घेर लिया और मारपीट का प्रयास किया। खुद को भीड़ से घिरा देख अर्जुन सिंह रावत ने अपनी राइफल से ब्लैक कार्टेज के द्वारा हवाई फायर कर भीड़ को तितर-बितर किया। भगदड़ में एक व्यक्ति मौके पर अपनी मोटरसाइकिल छोड़ भाग गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- हरिद्वार: दीपावली पर चोरों ने काटी चांदी, भगवानपुर और कलियर में मकान में चोरी की घटना को दिया अंजाम