Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि को 10 लाख की सुपारी देने वाले दो गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Fri, 05 Nov 2021 02:10 PM (IST)

    नवविवाहित जोड़े की हत्या की सुपारी देने वाले दो आरोपितों को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने पौड़ी ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि को 10 लाख की सुपारी देने वाले दो गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। हरिद्वार के नवविवाहित जोड़े की हत्या की सुपारी देने वाले दो आरोपितों को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने पौड़ी जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि को नवदंपती जोड़े की हत्या करवाने के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले एसटीएफ की टीम ने पौड़ी जेल से कुख्यात नरेंद्र बाल्मीकि की ओर से जेल से हत्या की सुपारी लेने के मामले का पर्दाफाश किया था। इस मामले में तीन शूटरों को गिरफ्तार किया गया था। जब नरेन्द्र वाल्मीकि को सुपारी देने वालों का पता करवाया गया तो पता लगा कि राजकुमार त्यागी निवासी ग्राम काशीपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार और नीरज त्यागी निवासी ग्राम तुलसीपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार ने ही नवदंपति जोड़े की हत्या के लिए सुपारी दी थी।

    पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि पारिवारिक मामले में अपनी प्रतिष्ठा के लिए जेल में बंद बदमाश नरेंद्र बाल्मीकि से उन्होंने एक फेक आइडी के फोन से बात की थी, जिसमें नरेंद्र बाल्मीकि को 10 लाख में सुपारी दी थी। इसमें एक महिला और पुरुष को कोर्ट में पेशी के दौरान मारने के लिए कहा था। चार लाख एडवांस में नरेंद्र वाल्मीकि का कोई साथ ले गया था, बाकी काम होने के बाद देना था।

    युवती और युवक लापता, गुमशुदगी दर्ज

    हरिद्वार के सिडकुल की एक दवा कंपनी में ड्यूटी पर गई युवती लापता हो गई। वहीं, रानीपुर क्षेत्र से एक युवक गायब हो गया। पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग गुमशुदगियां दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती है। बताया कि डयूटी से वह घर नहीं लौटी।

    वहीं, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ निवासी राजेंद्र सिंह ने शिकायत देकर बताया कि उनका बेटा घर से बिना बताए कहीं चला गया है। रिश्तेदारी व परिचितों में खोजबीन के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने दोनों मामलों में गुमशुदगियां दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- रुड़की : मां बेटे को गोली मारने के मामले में आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार