Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से मारपीट कर 15 हजार लूटे

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 20 Sep 2020 03:49 PM (IST)

    रुड़की के कलियर में दिन दहाड़े तमंचे के बल फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर 15 हजार की लूट कर फरार हो गए।

    बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से मारपीट कर 15 हजार लूटे

    रुड़की (हरिद्वार), जेएनएन। रुड़की के कलियर में दिन दहाड़े तमंचे के बल फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर 15 हजार की लूट कर फरार हो गए। फाइनेंस कर्मी ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस मामले की जांच में जुठ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     घटनाक्रम के अनुसार अरुण कुमार निवासी पलियाना चंदनपुर गंगनहर कोतवाली रुड़की एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी रुड़की में काम करता है, रविवार को अरुण महमूदपुर गांव से कलेक्शन कर जंगल के रास्ते से कलियर की और आ रहा था। तभी पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवर टेक कर अरुण को रोक लिया और तमंचे के बल पर उससे 15000 हजार की लूट कर फरार हो गए। एसओ जगमोहन रमोला ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

    गैस एजेंसी में फायरिंग करने वाले शूटर का मददगार चढ़ा पुलिस के हत्थे 

    हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में एकता गैस एजेंसी के गोदाम पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने शूटर के मददगार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। आरोपित का नाम नीलू निवासी मंडावली कोतवाली मंगलौर है। उसने शूटर से 20 हजार रुपये लेकर इस मामले के लिए बाइक उं पलब्ध कराई थी। घटना 13 सितंबर की है, जब अचानक गैस एजेंसी में घुसकर बदमाश ने फायरिंग कर दी थी और फिर मौके से फरार हो गया था। इस पूरे घटनाक्रम से मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी।

     यह भी पढ़ें: ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेच रहा था नकली सामान, पुलिस के आने से पहले हुआ फरार; ऐसे हुआ खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner