Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ओवर ब्रिज और डाटकाली टनल हो गई है तैयार, अब भरिए फर्राटा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 04 Oct 2018 04:26 PM (IST)

    देहरादून से हरिद्वार व दिल्ली आने-जाने की राह सुगम हो जाएगी। शुक्रवार से मोहकमपुर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज और डाटकाली टनल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा रहा है।

    Hero Image
    रेलवे ओवर ब्रिज और डाटकाली टनल हो गई है तैयार, अब भरिए फर्राटा

    देहरादून, [जेएनएन]: जिस घड़ी का दूनवासियों को बेसब्री से इंतजार था, वह आ गई है। अब देहरादून से हरिद्वार व दिल्ली आने-जाने की राह सुगम हो जाएगी और लोग जाम में फंसे बिना अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। शुक्रवार से मोहकमपुर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) और डाटकाली टनल को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश के बाद राजमार्ग यूनिट के अधिकारियों ने इन दोनों परियोजनाओं पर वाहनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को दोनों परियोजनाओं पर वाहनों की आवाजाही शुरू कराने के लिए कार्यदायी संस्था राजमार्ग खंड, डोईवाला व राजमार्ग खंड, रुड़की के अधिकारी जी जान से जुटे रहे। देर रात तक आरओबी व टनल में फिनिशिंग संबंधी काम किए जा रहे थे। निर्माण के चलते पुल व टनल में धूल की मोटी परत चढ़ गई थी, जिसे हटाया जा रहा है और सुबह तक धुलाई कर नवनिर्मित परियोजनाओं को चमका दिया जाएगा।

    राजमार्ग यूनिट के मुख्य अभियंता स्तर-प्रथम हरिओम शर्मा ने कहा कि दोनों परियोजनाओं का निर्माण पूरा करने की अवधि नवंबर-दिसंबर 2018 रखी गई थी। हालांकि, निर्माण तेज गति से होने के चलते परियोजनाएं समय से पहले पूरी हो गई हैं। ऐसे में जनता को इनका लाभ मिल सके, इसी मकसद से मुख्यमंत्री ने विधिवत लोकार्पण से पूर्व इन पर वाहनों के संचालन के निर्देश दिए थे।

    इस तरह सुगम होगी राह

    मोहकमपुर आरओबी

    हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग के इस हिस्से पर रेलवे क्रॉसिंग होने के चलते ट्रेनों की आवाजाही के दौरान वाहनों को इंतजार तो करना ही पड़ता है, साथ ही इससे राजमार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम भी लग जाता है। हालांकि रेलवे ओवर ब्रिज पर वाहनों के संचालन के साथ ही यह समस्या स्वत: ही दूर हो जाएगी और वाहन बिना रुके आगे बढ़ सकेंगे। जबकि स्थानीय लोग आरओबी के नीचे से आराम से गुजर सकेंगे। इसके लिए यहां पर एक सब-वे भी प्रस्तावित है और पैदल यात्रियों के रेलवे क्रॉसिंग पार करने के लिए एक फुटओवर ब्रिज भी बनाया जा रहा है।  

    एक नजर में आरओबी परियोजना

    • लागत : करीब 43 करोड़ रुपये
    • लंबाई : 1034 मीटर
    • चौड़ाई : फोरलेन और साथ में फुटपाथ भी 

     

    डाटकाली टनल

    देहरादून-दिल्ली राजमार्ग पर डाटकाली मंदिर स्थित सिंगल लेन टनल के पास डबल लेन टनल बनाई गई है। गुरुवार से नई टनल से वाहनों का संचालन शुरू हो जाने के बाद पुरानी टनल से निजात मिल जाएगी। पुरानी टनल के सिंगल लेन होने के चलते इस पूरे हिस्से में जाम की स्थिति विकट हो जाती है और घंटों इंतजार के बाद भी वाहन बमुश्किल निकल पाते हैं। लंबे समय से टनल की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बने थे। राहत की बात है कि गुरुवार से डाटकाली टनल के पास जाम की समस्या पुरानी बात हो जाएगी।

    1.5 किमी दूरी भी घटेगी

    डाटकाली की नई टनल बनने के बाद राजमार्ग की दूरी भी करीब 1.5 किलोमीटर कम हो जाएगी। पुरानी टनल डाटकाली मंदिर से होकर जाती है और लंबे घुमाव के चलते दूरी बढ़ जाती है। जबकि नई टनल में मंदिर बाईपास हो जाएगा और इस तरह दूरी भी कम हो जाएगी। 

      

    टनल परियोजना पर एक नजर

    • लागत : करीब 57 करोड़ रुपये।
    • आकार : डबल लेन।
    • लंबाई : 800 मीटर।
    • टनल का मुख्य भाग : 340 मीटर।
    • उत्तर प्रदेश की तरफ : 205 मीटर।
    • उत्तराखंड की तरफ : 255 मीटर।

    यह भी पढ़ें: सुधरेगा यातायात, रेलवे क्रासिंग पर बनेगा फुट ओवर ब्रिज; सुरंग पर होंगे ये काम

    यह भी पढ़ें: दून की सड़कों पर गड्ढों के ऊपर से हो रहा सफर