Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी कार्य के दौरान सड़क धंसी, व्यापारियों ने किया हंगामा Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 11 Feb 2020 02:12 PM (IST)

    पलटन बाजार में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सड़क के धंसने से व्यापारी आक्रोशित हो गए। गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ।

    स्मार्ट सिटी कार्य के दौरान सड़क धंसी, व्यापारियों ने किया हंगामा Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पलटन बाजार में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सड़क के धंसने से व्यापारी आक्रोशित हो गए। गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। इस घटना से गुस्साए व्यापारियों ने हंगामा करते हुए काफी देर तक निर्माण कार्य बंद कराए रखा। उनका कहना है कि निर्माण कार्य की वजह से उनकी दुकानों के आगे तक सड़क पर दरारें आ गई हैं व दुकानों के गिरने का खतरा हो गया है। व्यापारियों ने हंगामा भी किया और निर्माण कार्य करा रही कंपनी पर सवाल उठाए। व्यापारियों ने जिलाधिकारी और स्मार्ट सिटी सीईओ डा. आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात कर शिकायत भी दर्ज कराई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी के तहत पलटन बाजार में इन दिनों शहर कोतवाली के ठीक सामने करीब पचास मीटर के दायरे में सड़क की खुदाई कर मल्टी यूटिलिटी डक्ट बनाने का कार्य चल रहा है। व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि बीती एक फरवरी को भी यहां पर एक महिला गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गई थी, जिस पर व्यापारियों ने महापौर सुनील उनियाल गामा से मिलकर इन कार्य में ऐहतियात बरते जाने का आग्रह भी किया था। आरोप है कि इसके बाद भी निर्माण में लापरवाही बदस्तूर जारी है। सोमवार तड़के निर्माण कार्य के वक्त सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिससे मौके पर चल रहा कार्य रोकना पड़ा। 

    सुबह दस बजे जब दुकानदार बाजार पहुंचे तो वहां के हालात देख हंगामा शुरू कर दिया। दर्शनलाल एंड संस शोरूम के संचालक अंशुमन गुप्ता ने बताया कि खुदाई के कारण सड़क के दोनों ओर दरारें पड़ गई हैं। इससे उनकी दुकानों को खतरा खड़ा हो गया। दुकानदार गुप्ता समेत प्रतीक मैनी, विवेक जैन, प्रवीन, ऋषभ, प्रदूमन्न ने इसे लेकर डीएम से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। डीएम ने स्मार्ट सिटी अफसरों को मौके पर भेजा। डीएम ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि अब कास्टिंग का कार्य मौके पर नहीं किया जाएगा। इसे कहीं और बनाकर यहां लाया जाएगा। स्मार्ट सिटी के एजीएम (सिविल) अशोक कुमार नेगी के मुताबिक मौके पर कंक्रीट कर दी गई है। दो दिन में काम निपटा लिया जाएगा। 

    नहीं कराई गई सॉयल टेस्टिंग 

    व्यापारी नेता सुनील मैसोन का आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी के सैंपल लेकर जांच नहीं की गई। आरोप लगाया है कि कार्यदायी संस्था को ऐसे निर्माण कार्य का तजुर्बा नहीं है, जिस कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। वहीं, उक्त कंपनी पर सवाल उठाते हुए व्यापारियों द्वारा करीब एक घंटे तक निर्माण कार्य भी रोके रखा रहा। वहीं, जिलाधिकारी और स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि निर्माण कार्य चलने के दौरान भी बाजार में लोग जबरन दुपहिया ले जा रहे। 

    यह भी पढ़ें: सरकारी भूमि पर कई वर्षों से अवैध कब्जाधारकों को भी मिलेगा मुआवजा

    व्यापारियों को निर्माण कार्य में सहयोग देने की अपील की गई है। बाजार में सर्विस डक्ट का काम चल रहा। यह बाजार के विकास के लिए ही किया जा रहा। अभी तक अधिक भीड़ को देखते हुए सरिया काटने व कंक्रीट बनाने का काम परेड ग्राउंड में चल रहा है और रात में उसे पलटन बाजार में ले जाकर सर्विस डक्ट बनाई जा रही थी। व्यापारियों की मांग को देखते हुए अब डक्ट बनाने का काम भी बाहर किया जाएगा और डक्ट बनने के बाद उसे सीधे लाकर यहां फिट किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: खनन कारोबारियों को उत्‍तराखंड सरकार ने दी राहत, नीति में किया संशोधन