अपर सैनिक कालोनी वासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, महापौर के आदेश पर शुरू हुआ सड़क बनाने का काम
कैंट विधानसभा क्षेत्र के अपर सैनिक कालोनी में वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे क्षेत्रीय निवासियों की मांग महापौर सुनील उनियाल गामा ने पूरी कर दी। महापौर की ओर से नगर निगम के खजाने से दो सड़क का बजट मंजूर किया गया।
जागरण संवाददाता, देहरादून। कैंट विधानसभा क्षेत्र के अपर सैनिक कालोनी में वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे क्षेत्रीय निवासियों की मांग महापौर सुनील उनियाल गामा ने पूरी कर दी। महापौर की ओर से नगर निगम के खजाने से दो सड़क का बजट मंजूर किया गया। सोमवार सुबह महापौर ने क्षेत्र में पहुंचकर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया।
कैंट विधानसभा अंतर्गत वार्ड संख्या-31 कौलागढ़ स्थित अपर सैनिक कालोनी क्षेत्र में नगर निगम की ओर से नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा। इस दौरान क्षेत्रीय जन ने महापौर से मुलाकात कर जर्जर सड़क के बारे में जानकारी दी और बताया कि क्षेत्र में दो सड़क के निर्माण के लिए वह विधायक से लेकर प्रशासन तक के कई दफा चक्कर काट चुके हैं, लेकिन सड़क नहीं बन सकी। सड़क खराब होने से बरसात में यहां चलना मुश्किल हो जाता है और दुपहिया चालक रपट जाते हैं, जिसमें कईं लोग गंभीर जख्मी हो चुके हैं।
महापौर ने तत्काल नगर निगम के अधिकारियों को दोनों सड़क का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए थे। सोमवार को निगम ने कुल 1150 मीटर लंबाई की दोनों सड़क के काम का महापौर ने शिलान्यास किया। महापौर ने कहा कि सड़क के निर्माण से क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद समिधा गुरुंग, सागर गुरुंग व अनिल डबराल समेत दीपक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
नौटियाल से मिले महापौर
महापौर सुनील उनियाल गामा ने सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी के संस्थापक अध्यक्ष व समाजसेवी अनूप नौटियाल से मुलाकात कर कोरोना की संभावित तीसरी लहर के संबंध में चर्चा की। महापौर की ओर से नगर निगम की ओर से कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे सैनिटाइजेशन अभियान व नगर निगम परिसर में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में बताया। उनसे चर्चा के बाद महापौर ने बताया कि अनूप नौटियाल ने कोरोना वायरस और संक्रमण पर दीर्घ अध्ययन किया है। उन्होंने बताया कि वह शहर को संभावित तीसरी लहर से बचाने के उपाय को लेकर बुद्धिजीवियों व सामाजिक संगठनों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।