Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड पर वाहनों से पैक ऋ‍षिकेश, लगा सात किमी लंबा जाम; सैलानियों की फजीहत

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 02:29 PM (IST)

    रविवार को सप्ताहांत और ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण ऋषिकेश-हरिद्वार और ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर पर्यटक वाहनों का भारी दबाव रहा जिससे सात किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यातायात पुलिस ने प्लान बी के तहत वाहनों को नेपाली फार्म से छिद्दरवाला-भणियावाला-रानीपोखरी-डांडी-इंद्रमणी बडोनी चौक होते हुए ऋषिकेश की ओर मोड़ा। इंद्रमणी बड़ौनी चौक से देहरादून मार्ग और भद्रकाली की ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं जिससे भीषण जाम की स्थिति बनी रही।

    Hero Image
    रेंग रेंग कर वाहन आगे बढ़ते रहे। File Photo

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। रविवार को सप्ताहांत व ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते ऋषिकेश-हरिद्वार व ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर पर्यटक वाहनों का खासा दबाव देखने को मिला। जिसके चलते सात किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

    प्लान बी के तहत यातायात पुलिस ने वाहनों को नेपाली फार्म से छिद्दरवाला- भणियावला - रानीपोखरी - डांडी - इंद्रमणी बडोनी चौक ऋषिकेश डायवर्ट किया गया। इंद्रमणी बड़ौनी चौक से देहरादून मार्ग पर सात मोड़ से पहले काली माता मंदिर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी ओर इंद्रमणी बडोनी चौक से भद्रकाली से आगे तक वाहनों की कतार लगी रही। इस दौरान भीषण जाम के हालात बनते रहे। वहां रेंग रेंग कर वाहन आगे बढ़ते रहे। नेपाली फार्म से ऋषिकेश पहुंचने में डेढ़ घंटे से दो घंटे का समय लग गया।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।