Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh में है रिवर राफ्टिंग का प्लान, इन बातों का रखें ध्यान; वरना होगा भारी नुकसान

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 03:20 AM (IST)

    राफ्टिंग का यह खेल जितना रोमांच से भरा हुआ है इसमें जोखिम भी कम नहीं है। इसलिए जरूरी है कि राफ्टिंग के दौरान सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही ना बरतें। जब भी राफ्टिंग के लिए आएं तो किसी विश्वसनीय कंपनी के माध्यम से ही राफ्टिंग करें।

    Hero Image
    Rishikesh में है रिवर राफ्टिंग का प्लान, इन बताओं का रखें ध्यान; वरना होगा भारी नुकसान

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: गंगा के कौडियाला-मुनिकीरेती इको टूरिज्म जोन में रिवर राफ्टिंग की गतिविधि पर्यटकों की सबसे अधिक पसंदीदा गतिविधि बन चुकी है। यही वजह है कि तीर्थनगरी ऋषिकेश क्षेत्र में सबसे अधिक पर्यटक राफ्टिंग की गतिविधि का लुत्फ उठाने के लिए यहां पहुंचते हैं। राफ्टिंग की गतिविधि जहां साहस और धैर्य को आजमाने और रोमांच को महसूस करने है, वहीं इस गतिविधि में बड़ा जोखिम भी जुड़ा रहता है। इसलिए राफ्टिंग से पहले अपनी सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण कुछ पहलुओं पर गौर करना भी जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा में कौड़ियाला से मुनिकीरेती तक 40 किलोमीटर का इको टूरिज्म जोन साहस और रोमांच का शौक रखने वाले पर्यटकों को बखूबी अपनी ओर खींचता है। यहां साहसिक पर्यटन से जुड़ी गंगा की लहरों पर राफ्टिंग गतिविधि के अलावा ट्रैकिंग व कैंपिंग का रोमांच बरबस ही आकर्षित करता है।

    गंगा के इस इको टूरिज्म जोन में एक दर्जन से अधिक विश्वस्तरीय टाइप- 3 व टाइप- 4 के रैपिड हैं, जो राफ्टिंग के रोमांच को कई गुना बढ़ा देते हैं। राफ्टिंग का यह खेल जितना रोमांच से भरा हुआ है, इसमें जोखिम भी कम नहीं है। इसलिए जरूरी है कि राफ्टिंग के दौरान सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही ना बरतें। जब भी राफ्टिंग के लिए आएं तो इस बात का ध्यान रखें कि किसी विश्वसनीय कंपनी के माध्यम से ही राफ्टिंग करें। प्रशिक्षित और अनुभवी गाइड के अलावा प्रमाणित इक्विपमेंट ही आपको सुरक्षा दे सकते हैं।

    यह हैं गंगा के प्रमुख रोमांचक रैपिड

    कौडियाला-मुनिकीरेती इको टूरिज्म जोन में 80 के दशक में एडवन हिलेरी नामक एक विदेशी सैलानी ने इन रैपिडों की खोज कर उनका नामकरण किया था। जो आज भी उन्हीं नामों से विख्यात हैं। इनमें डेनियल ड्रिप, द वाल, क्रास फायर, थ्री ब्लाइंड माइस, बाडी सर्फिंग, रिटर्न टु सेंटर, रोलर कोस्टर, गोल्फ कोर्स, क्लब हाउस, इनीसिएशन, डबल ट्रवल, हिल्टन आदि महत्वपूर्ण हैं। इन रैपिड्स में कई तो ऐसे भी हैं जहां पर्यटक राफ्ट से जंप कर नदी में तैरते हुए सफर तय करते हैं, जबकि कई रैपिड अपने नामों के अनुरूप ही प्रकृति रखते हैं।

    राफ्टिंग में इन बातों का रखें खयाल

    - विश्वसनीय कंपनी को ही राफ्टिंग के लिए चुने

    - कंपनी गाइड प्रशिक्षित और मान्यता प्राप्त हो

    - प्रमाणिक लाइफ जैकेट और हेलमेट को ही प्रयोग में लाएं

    - पैडिलिंग का विशेष महत्व है, इसलिए गाइड के निर्देशों का पालन करें

    - अपनी लाइफ जैकेट और हेलमेट के हुक को बिल्कुल भी ढीला न करें

    - पानी में गिरने पर घबराएं नहीं, बल्कि पीठ के बल लेट जाएं इससे आपका सिर पानी में नहीं डूबेगा

    - राफ्ट से पानी में उतरते समय राफ्ट की सेफ्टी रोप को पकड़े रखें, राफ्ट से ज्यादा दूर न जाएं