Rishikesh Karnprayag Rail Project का बड़ा अपडेट, नौ स्टेशनों के लिए इस माह शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
Rishikesh Karnprayag Rail Project ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में तेजी लाने के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने नौ स्टेशनों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। जुलाई में चार स्टेशनों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और शेष पांच के लिए बाद में। 105 किलोमीटर सुरंगों से होकर गुजरेगी। सुरंगों का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

इन दो स्टेशनों का काम पूरा
आरवीएनएल के उप महाप्रबंधक (सिविल) ओपी मालगुड़ी ने बताया कि इन स्टेशनों के निर्माण के लिए कुल तीन टेंडर निकाले जाने हैं। देवप्रयाग, जनासू, मलेथा व श्रीनगर के लिए पहला, धारी देवी, सुमेरपुर (तिलनी), घोलतीर व गौचर के लिए दूसरा और कर्णप्रयाग रेलवे स्टेशन के लिए अलग से तीसरा टेंडर निकाला जाएगा। स्टेशन निर्माण को पहला टेंडर जुलाई और इसके बाद दूसरा टेंडर निकाला जाएगा। परियोजना का सबसे बड़ा स्टेशन कर्णप्रयाग है। यहां 26 लाइन डाली जानी हैं। बाकी स्टेशनों में दो से तीन लाइन ही डाली जानी हैं।
टर्मिनल के रूप में विकसित होगा कर्णप्रयाग स्टेशन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।