Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital आने वाले सैलानियों की जेब पर बढ़ा 800 रुपए का भार, लेक ब्रिज और पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी

    Nainital Entry Tax नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए नगर पालिका बोर्ड ने लेक ब्रिज टैक्स और पार्किंग शुल्क में भारी बढ़ोतरी की है। अब पर्यटक वाहनों को बढ़ा हुआ एंट्री टैक्स और पार्किंग शुल्क देना होगा। स्थानीय वाहनों के लिए अशोक पार्किंग आरक्षित होगी और बाइक पार्किंग पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। पढ़ें विस्‍तार से।

    By kishore joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 04 Apr 2025 08:22 PM (IST)
    Hero Image
    Nainital Entry Tax : बोर्ड ने आम सहमति से शुल्क वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। Nainital Entry Tax : सरोवर नगरी में जाम की बढ़ती समस्या को लेकर हाई कोर्ट के निर्देश पर नगर पालिका बोर्ड ने लेक ब्रिज चुंगी (नैनीताल एंट्री टैक्स) व पार्किंग शुल्क में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पर्यटक वाहनों को तीन सौ रुपये नैनीताल एंट्री टैक्स देना होगा, जबकि नैनीताल जिले के वाहनों के लिए यह दो सौ रुपये रहेगा। बाहरी बाइकों को सौ रुपये एंट्री शुल्क देना होगा। इसके अलावा शहर में पार्किंग शुल्क अब पांच सौ रुपया प्रति वाहन होगा। अब तक पार्किंग शुल्क 130 रुपये व लेक ब्रिज टैक्स 110 रुपये देय था।

    यह भी पढ़ें- सावधान: महंगा पड़ेगा Ghibli Image से फोटो बनाना, साइबर क्राइम में यूज हो सकता है फेशियल डाटा

    हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई 17 अप्रैल नियत

    लेक ब्रिज चुंगी शुल्क आनलाइन जमा नहीं करने पर पांच सौ रुपये भरना होगा। बोर्ड की ओर से पारित इस प्रस्ताव को हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा। हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई 17 अप्रैल नियत है। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने तीन अप्रैल को लेक ब्रिज चुंगी व कार पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी के संबंध में हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी।

    बताया कि 2018 से बंद बारापत्थर व फांसी गधेरा चुंगी को शुरू करने की हाई कोर्ट से अनुमति मिली है। नैनीताल की माल रोड सहित शहर में वाहनों का दबाव कम करने नियंत्रित किये जाने के उद्देश्य से हाई कोर्ट ने पार्किंग व एंट्री टैक्स में बढ़ोत्तरी की मंजूरी देते हुए और शुल्क वृद्धि के संबंध में पालिका बायलाज संशोधन कर रिपोर्ट कोर्ट में देने को कहा है।

    बोर्ड ने आम सहमति से शुल्क वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। तय हुआ कि स्थानीय लोग मल्लीताल अशोक पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे। जहां पार्किंग शुल्क 25 रुपया प्रति घंटे होगा।

    नगरपालिका बोर्ड बैठक में मौजूद चेयरमैन सरस्वती खेतवाल, ईओ व सभासदगण। जागरण

    स्थानीय लोगों को राहत

    बोर्ड बैठक में निर्णय हुआ कि स्थानीय लोगों की टैक्सियों और निजी वाहनों के सालाना पास में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं होगी। नगर के बाइक व स्कूटी टैक्सी चालकों को पास के लिए अब वार्षिक 1300 रुपया पास का जमा करना होगा। बाहरी बाइकों को पार्किंग शुल्क 50 रुपये और स्थानीय के लिए निश्शुल्क होगा। बाहरी टैक्सी बाइक के शहर में प्रवेश करने पर लेक ब्रिज टैक्स 100 रुपया लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- अब Nainital आने वाले वाहनों को चुकाना होगा ज्‍यादा एंट्री टैक्स, 120 से बढ़कर चार्ज हो सकता है 500 रुपये

    अधिवक्ताओं के लिए जारी होने वाले करीब दो हजार निश्शुल्क पास के मुद्दे को कोर्ट के समक्ष रखा जाएगा । सफाई मामले पर सभासद भड़के बोर्ड बैठक से पहले पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल की मौजूदगी में अनौपचारिक बैठक में सभासदों ने घर-घर-मोहल्लों, वार्ड से कूड़ा नहीं उठने पर गहरी नाराजगी प्रकट की।

    उन्होंने कहा कि जिस संस्था को ठेका दिया है, वह केवल माल रोड का ही कूड़ा उठान कर रही है जबकि वार्डों से कूड़ा उठान नहीं होने से उनको जनता की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। ईओ ने ठेका संस्था के प्रतिनिधि से सोमवार तक व्यवस्था में सुधार की कड़ी हिदायत दी। साथ ही तय हुआ कि कूड़ा उठान संस्था को चार दिन का भुगतान नहीं दिया जाएगा।

    बैठक में सभासदों की पिछली बोर्ड बैठक के दौरान जनहित के मामलों को दर्ज नहीं किए जाने को लेकर अधिशासी अधिकारी के साथ तीखी बहस भी हुई। बैठक में यह रहे मौजूद बैठक में ईओ द्वितीय विनोद जीना, सभासद मुकेश जोशी मंटू, पूरन सिंह बिष्ट, जीनू पाण्डे, गजाला कमाल, लता दफौटी, गीता उप्रेती, सपना बिष्ट, काजल, शीतल कटियार, मनोज जगाती, राकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, भगवत रावत, रमेश प्रसाद, अंकित चंद्रा आदि।कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी, अमन महाजन आदि।