Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh Coronavirus Update: ऋषिकेश क्षेत्र में 21 लोग मिले संक्रमित, तीन मरीज हुए पूरी तह ठीक

    Rishikesh Coronavirus Update नगर और आसपास क्षेत्र में 21 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुनिकीरेती स्थित कोविड सेंटर में अब सिर्फ 12 मरीज भर्ती है। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में बीते रोज भेजेंगे सैंपल की जांच रिपोर्ट में 15 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

    By Raksha PanthriEdited By: Updated: Thu, 10 Jun 2021 06:02 AM (IST)
    Hero Image
    ऋषिकेश क्षेत्र में 21 लोग मिले संक्रमित, तीन मरीज हुए पूरी तह ठीक।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Rishikesh Coronavirus Update नगर और आसपास क्षेत्र में 21 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुनिकीरेती स्थित कोविड सेंटर में अब सिर्फ 12 मरीज भर्ती है। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में बीते रोज भेजेंगे सैंपल की जांच रिपोर्ट में 15 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां एंटीजन जांच में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को यहां से 208 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। मुनिकीरेती क्षेत्र में पांच व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां बुधवार को 272 आरटी पीसीआर और 526 एंटीजन जांच की गई। कोविड केयर सेंटर में अब सिर्फ 12 मरीज शेष रह गए हैं। तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फंगस के कुल सात मरीज स्वस्थ

    हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के कुल 33 केस आ चुके हैं। हिमालयन हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. संजॉय दास के मुताबिक इसमें से अभी तक उपचार के बाद डिस्चार्ज होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। जबकि सात मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई। अब तक आए कुल 33 मरीजों में से 17 मरीज भर्ती है। खदरी में 150 व्यक्तियों को लगाए टीके ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर आयोजित किया गया। सामुदायिक भवन (हमारू अपणु) में आयोजित शिविर में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 150 से व्यक्तियों को टीका लगाया गया।

    कैंप में उपजिलाधिकारी ऋषिकेश मनीष कुमार व पटवारी सतीश जोशी ने पहुंच कर नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। ग्राम प्रधान संगीता थपिलयाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व समाजसेवी शांति प्रसाद थपलियाल, चिकित्साधिकारी डा. गिरीश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकांत रतूड़ी, गणेश बिजल्वाण आदि ने शिविर में सहयोग किया। वहीं एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में 45 प्लस आयु सीमा वाले 36 नागरिकों को कोवैक्सीन लगाई गई। जबकि मोबाइल सेवा के जरिए 50 नागरिकों को टीका लगाया गया। 18 प्लस टीकाकरण केंद्र में 90 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 513 नए मामले, 22 संक्रमितों की मौत

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें