Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में दस हजार से कम हुए सक्रिय मामले, 513 में कोरोना की पुष्टि

    Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी राहत पहुंचा रही है। बुधवार को 513 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3088 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 22 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 335478 हो गया है।

    By Raksha PanthriEdited By: Updated: Wed, 09 Jun 2021 10:01 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तराखंड में कोरोना के 513 नए मामले, 22 संक्रमितों की मौत।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है। नए मरीज कम होने के साथ ही स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी अब तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सक्रिय मामलों का बोझ भी कम होता जा रहा है। उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले दस हजार से नीचे आ गए हैं। इससे कोविड अस्पतालों पर दबाव भी लगभग खत्म हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को राज्य में 513 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि इसके छह गुना अधिक 3088 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद रिकवरी दर 93.41 फीसद पहुंच गई है। वहीं, अब राज्य में 9258 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 64 फीसद पहाड़ी जिलों में हैं। सबसे ज्यादा सक्रिय मामले फिलवक्त हरिद्वार व पौड़ी गढ़वाल में हैं। बता दें कि अब तक राज्य में तीन लाख 35 हजार 478 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें तीन लाख 13 हजार 379 स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं संक्रमित पाए गए 5992 लोग राज्य से बाहर चले गए।

    दून छोड़ अन्य सभी जिलों में सौ से कम मामले

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 23772 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 23259 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं संक्रमण दर 2.15 फीसद रही है। अच्छी बात ये है कि राज्य के अधिकांश जिलों में अब मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। देहरादून के अलावा अन्य सभी जिलों में मरीजों का आंकड़ा सौ से कम रहा है। संक्रमण दर की बात करें, तो एक अल्मोड़ा को छोड़ बाकि सभी जगह संक्रमण दर अब पांच फीसद से कम है। सात जिलों में तो यह दो फीसद से भी नीचे रही है।

    22 और मरीजों की मौत

    राज्य में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इनमें सबसे अधिक 18 मौत देहरादून जिले में हुई हैं। इसके अलावा नैनीताल में दो और पौड़ी व ऊधमसिंहनगर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही बैकलॉग की मौत का आंकड़ा भी लगातार जुड़ रहा है। बुधवार को भी देहरादून की 26 व टिहरी गढ़वाल की चार मौत बैकलॉग के रूप में दर्ज की गई हैं, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 6849 पहुंच गई है, जबकि कोरोना मृत्यु दर अब 2.04 फीसद है।

    ये रही स्थिति

    जनपद-जांच-मामले-संक्रमण दर

    अल्मोड़ा: 1036,89,8.59

    बागेश्वर: 1421,16,1.12

    चमोली: 1254,25,1.99

    चंपावत: 713,08,1.12

    देहरादून: 3829,114,2.97

    हरिद्वार: 6902,79,1.14

    नैनीताल: 1520,51,3.35

    पौड़ी गढ़वाल: 1006,35,3.47

    पिथौरागढ़: 1206,32,2.65

    रुद्रप्रयाग: 760,10,1.31

    टिहरी गढ़वाल: 1411,17,1.20

    ऊधमसिंहनगर: 1919,18,0.93

    उत्तरकाशी: 795,19,2.38

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 546 नए मामले, 13 संक्रमितों की मौत

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें