Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून रेड को हराकर ऋषिकेश ने जीता क्रिकेट का खिताब

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 29 Apr 2017 06:00 AM (IST)

    यूसीए अंडर-14 (इंटरसिटी) डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप- 2017 में ऋषिकेश ने देहरादून रेड को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। ऋषिकेश के बल्लेबाज दिव्यांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    दून रेड को हराकर ऋषिकेश ने जीता क्रिकेट का खिताब

    देहरादून, [जेएनएन]: यूसीए अंडर-14 (इंटरसिटी) डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप- 2017 में ऋषिकेश ने देहरादून रेड को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। ऋषिकेश के बल्लेबाज दिव्यांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    दून इंस्टीट्यूट क्रिकेट ग्राउंड श्यामपुर में चल रही प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला ऋषिकेश व देहरादून रेड के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषिकेश की टीम ने 45 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम की ओर से दिव्यांशु ने 85 व शाश्वत डंगवाल ने 64 रन बनाए। देहरादून रेड की ओर से चिन्मय त्रिपाठी, गोविंद पंवार व राहुल ध्यानी ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून रेड की टीम 41.2 ओवर में 164 रन पर आउट हो गई। टीम की ओर से गोविंद पंवार ने 34 व अमन कोठारी ने 32 रन बनाए। ऋषिकेश की ओर से शाश्वत, अभय, अनिकेत ने दो-दो विकेट चटकाए। 

    इस दौरान ऋषिकेश के बल्लेबाज दिव्यांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दून रेड के सक्षम सेमवाल को बेस्ट बॉलर, रेड के ही गोविंद पंवार को बेस्ट ऑलराउंडर व ऋषिकेश के कप्तान अग्रिम भंडारी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

    यह भी पढ़ें: कारमन और सेंट ज्यूड्स स्कूल ने जीते अपने-अपने मैच

    यह भी पढ़ें: जो दुनिया में नहीं, वह अब भी हैं बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष

    यह भी पढ़ें: फुटबाल में बूम लाएगा फीफा अंडर-17 विश्व कप: श्याम थापा