Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh-Badrinath NH: नहीं खुल पाया ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग, लोगों को करना होगा अभी और इंतजार

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 09:04 AM (IST)

    Rishikesh-Badrinath NH पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत लेकर आई है। भूस्खलन की वजह से रास्ते बंद हो गए हैं। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार से ही बंद है। मंगलवार को भी राजमार्ग बंद है। अभी इसे खोलने में पांच से छह घंटे लगेंगे। लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। लोगों को परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    नहीं खुल पाया ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग, लोगों को करना होगा अभी और इंतजार

    ऋषिकेश, जागरण संवाददाता। उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच भूस्खलन लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। भूस्खलन से हाईवे लगातार बंद हो रहे हैं। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार से ही बंद है। भूस्खलन के चलते अटाली गंगा के समीप बंद हुआ ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अभी तक नहीं खुल पाया है। इस मार्ग के ट्रैफिक को फिलहाल डाइवर्ट करके बहनों को उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार सायं ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश से करीब 30 किलोमीटर आगे अटाली गंगा के समीप भूस्खलन होने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने इस रूट पर श्रीनगर की ओर जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को वाया खाड़ी गज होते हुए देवप्रयाग तथा चंबा टिहरी- गाडोलिया होते हुए श्रीनगर के लिए डायवर्ट किया। इसी तरह श्रीनगर से आने वाले वाहनों को भी इन रूट पर डायवर्ट किया गया है।

    रात से ही जारी है मलबा हटाने का काम

    भूस्खलन के चलते अवरुद्ध हुए मार्ग को खोलने का कार्य लगातार जारी है। पूरी रात भी यहां जेसीबी वह पोकलैंड मशीनों से मार्ग को खोलने की कोशिश की गई। मंगलवार की सुबह मार्ग खोलने के कार्य को युद्ध स्तर पर फिर से शुरू किया गया। मगर फिलहाल अभी मार्ग के दुरुस्त होने के कोई आसार नहीं है।

    अभी लग सकते हैं 5 से 6 घंटे

    पुलिस के मुताबिक अभी मार्ग को खुलने में 5 से 6 घंटे लग सकते हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि अटाली गंगा के समीप मार्ग का बड़ा हिस्सा बोल्डर से दब गया है, जिसे हटाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस रूट के ट्रैफिक को अन्य वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है।

    डायवर्ट किया गया ट्रैफिक

    भूस्खलन के चलते अवरुद्ध हुए मार्ग को खोलने का कार्य लगातार जारी है। पूरी रात भी यहां जेसीबी वह पोकलैंड मशीनों से मार्ग को खोलने की कोशिश की गई। मंगलवार की सुबह मार्ग खोलने के कार्य को युद्ध स्तर पर फिर से शुरू किया गया। मगर फिलहाल अभी मार्ग के दुरुस्त होने के कोई आसार नहीं है। पुलिस के मुताबिक अभी मार्ग को खुलने में 5 से 6 घंटे लग सकते हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि अटाली गंगा के समीप मार्ग का बड़ा हिस्सा बोल्डर से दब गया है, जिसे हटाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस रूट के ट्रैफिक को अन्य वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है।