राजस्व विभाग के संग्रह अनुसेवक की हादसे में मौत, विकासनगर में गहरी खाई में गिरी कार
विकासनगर की ओर जा रही ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।
विकासनगर(देहरादून), जेएनएन। त्यूणी से विकासनगर की ओर जा रही ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपती और तीन तीन साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें अल्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा सोमवार सुबह पौने दस बजे के करीब उस वक्त हुआ जब ऑल्टो कार सवार त्यूणी से विकासनगर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वो चिल्हाड गांव के नजदीक पहुंचे तो कंडोला के पास कार अनियंत्रित होकर करीब चार सौ मीटर नीचे खाई में पलट गई।
हादसे में त्यूणी तहसील क्षेत्र के मुंधोल निवासी श्याम लाल जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। श्याम लाल जोशी तहसील विकासनगर में राजस्व विभाग के संग्रह अनुसेवक बताए जा रहे हैं। इसके अलावा कार सवार मैंद्रथ निवासी जितेंद्र सेमवाल, पत्नी सुजाता और तीन साल बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: संतुलन बिगड़ने से सड़क पर पलटी कार, घायल युवक ने दम तोड़ा Dehradun News
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची राजस्व और थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी राजकीय अस्पताल त्यूणी पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल महिला की हालत नाजुक होने पर उसे एंबुलेंस से हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर किया गया। तहसीलदार कृष्ण दत्त जोशी ने बताया कि घायलों में बच्ची और उसके पिता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।