Uttarakhand Lockdown: राशन के फुटकर और थोक दाम तय, अधिक मूल्य पर राशन बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
प्रशासन की सख्ती के बाद देहरादून में खाद्य सामग्री के दाम तय कर दिए गए हैं। अब निश्चित दाम पर ही थोक व फुटकर में खाद्यान्न बेचना होगा।
देहरादून, जेएनएन। प्रशासन की सख्ती के बाद देहरादून में खाद्य सामग्री के दाम तय कर दिए गए हैं। अब निश्चित दाम पर ही थोक व फुटकर में खाद्यान्न बेचना होगा। साथ ही दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करनी होगी। ऐसा न करने पर संबंधित व्यापारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देहरादून में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही बाजार में लगातार कालाबाजारी और जमाखोरी की जा रही है। थोक और फुटकर दोनों ही व्यापारी मनमाने दामों पर राशन बेच चांदी काट रहे हैं। राशन विक्रेताओं की इस मनमानी पर काबू पाने के लिए प्रशासन अब सख्त हो गया है। रविवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर पूर्ति विभाग, बाट माप विभाग और आढ़त बाजार मंडी समिति के प्रतिनिधियों ने खाद्य सामग्री के दाम तय कर दिए हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि तय दामों पर सामान न बेचने वाले विक्रेताओं पर धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी दुकानदारों को दुकानों पर उपलब्ध सामान की रेट लिस्ट लगाने के आदेश भी दिए।
आढ़त बाजार एसोसिएशन के महासचिव विनोद गोयल ने कहा कि विक्रेता तय दामों से अधिक मूल्य नहीं ले सकता है, हां कम मूल्य लेने की स्वतंत्रता है। इसके अलावा ब्रांडेड वस्तु के मामले में उस वस्तु पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य नहीं लिया जा सकेगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोयल, जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी, निरीक्षक विधिक माप विभाग एके शर्मा मौजूद रहे।
फल-सब्जी के दाम भी आज होंगे तय
राशन के साथ ही फल-सब्जी के दाम भी तय करने को प्रशासन ने निर्देशित किया है। जिस पर मंडी समिति कार्य कर रही है। आज से फल सब्जियों के दाम तय कर रेट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को फल-सब्जी के दाम तय कर सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। सभी व्यापारियों को यह सूची दुकानों के बाहर लगानी होगी।
फुटकर के लिए मूल्य सूची
- वस्तुओं के नाम--------रेट प्रति किलोग्राम( रुपये में)
- साधारण चावल--------30 से 38 तक
- मसूर दाल---------------80
- अरहर---------------------100 से 105 तक
- चना दाल----------------75 से 80 तक
- आटा---------------------30 (मिल) और 34 (चक्की)
- चीनी-----------------------40
- सरसों तेल----------------100 से 105 तक
- मक्का-----------------------100 से 110 तक
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: लाकडाउन के दौरान श्रमिकों को दें पूरी तनख्वाह, मकान न कराएं खाली
थोक के लिए मूल्य सूची
- वस्तुओं के नाम----------- रेट प्रति किलोग्राम( रुपये में)
- साधारण चावल----------------28 से 32 तक
- मसूर दाल-----------------------70 से 75 तक
- अरहर------------------------90 से 95 तक
- चना दाल------------------------65 से 70 तक
- आटा-------------------------------26 (मिल) और 29 (चक्की)
- चीनी-------------------------------36 से 39 तक
- सरसों तेल ------------------------87 से 100 तक
- मक्का--------------------------------74
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।