Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन विभाग में जल्द होगी रिक्त पदों पर भर्ती, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा अधियाचन

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2022 02:38 PM (IST)

    परिवहन विभाग में परिवहन आयुक्त से लेकर प्रवर्तन सिपाही तक के कुल 964 पद स्वीकृत हैं। इसके सापेक्ष विभाग में अभी 687 पदों पर ही कर्मचारी तैनात हैं। यानी विभाग में अभी भी 277 पद रिक्त चल रहे हैं।

    Hero Image
    विभाग द्वारा इसके लिए राज्य लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया है।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: परिवहन विभाग में रिक्त चल रहे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से लेकर प्रवर्तन सिपाहियों के पद पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। विभाग द्वारा इसके लिए राज्य लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन विभाग में परिवहन आयुक्त से लेकर प्रवर्तन सिपाही तक के कुल 964 पद स्वीकृत हैं। इसके सापेक्ष विभाग में अभी 687 पदों पर ही कर्मचारी तैनात हैं। यानी विभाग में अभी 277 पद रिक्त चल रहे हैं। विभागीय ढांचे पर नजर डालें तो विभाग में अपर परिवहन आयुक्त का पद रिक्त चल रहा है। उप परिवहन आयुक्त के तीन पदों के सापेक्ष अभी एक ही अधिकारी तैनात है।

    सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 32 पदों के सापेक्ष 21 अधिकारी काम कर रहे हैं और 11 पद रिक्त चल रहे हैं। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के 20 पदों के सापेक्ष 11 अधिकारी तैनात हैं। ये पद पदोन्नति के हैं, इसलिए इन पर विभागीय स्तर से कार्रवाई होनी है। वहीं परिवहन कर अधिकारियों के 47 पदों के सापेक्ष 32 पद ही भरे हुए हैं। शेष 15 पद रिक्त चल रहे हैं। इन अधिकारियों की प्रवर्तन कार्यों में अहम भूमिका होती है।

    वाहनों की फिटनेस जांचने वाले संभागीय निरीक्षक के 23 पदों के सापेक्ष 16 अधिकारी तैनात हैं। इनमें भी आठ पद रिक्त चल रहे हैं। विभाग में अभी विधि अधिकारी, सहायक अभियोक्ता, लेखा परीक्षक, मुख्य व्यैक्तिक अधिकारी और वरिष्ठ व्यैक्तिक सहायक के सभी पद रिक्त चल रहे हैं। कनिष्ठ सहायक के 113 पदों के सापेक्ष केवल 30 कर्मचारी ही कार्यरत हैं। वहीं प्रवर्तन सिपाहियों के 205 पदों के सापेक्ष केवल 122 सिपाही ही विभाग में तैनात हैं।

    विभाग में अहम पदों पर कर्मचारियों की कमी के कारण प्रवर्तन कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसे देखते हुए विभाग की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया है।

    संयुक्त परिवहन आयुक्त एसके सिंह ने कहा कि पदों की भर्ती को अधियाचन भेजे गए हैं। जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति होगी।

    यह भी पढ़ें- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के विरोध में रुड़की में धरना प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात