भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के विरोध में रुड़की में धरना प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात
धरना स्थल पर पहुंचे एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। भीम आर्मी के प्रदेश संयोजक महक ङ्क्षसह ने कहा कि राजस्थान में कोरोना काल के दौरान कांग्रेस की गहलोत सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में सीएचए(कोविड हेल्थ असिस्टेंट) के तहत करीब 28 हजार कर्मचारी रखे थे।

जागरण संवाददाता, रुड़की: राजस्थान में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण की गिरफ्तारी पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भीम आर्मी कार्यकत्र्ताओं में उबाल है। रविवार को कार्यकत्र्ताओं ने राजस्थान सरकार के खिलाफ संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की के आवास पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान यातायात भी बाधित रहा।
धरना स्थल पर पहुंचे एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। भीम आर्मी के प्रदेश संयोजक महक सिंह ने कहा कि राजस्थान में कोरोना काल के दौरान कांग्रेस की गहलोत सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में सीएचए(कोविड हेल्थ असिस्टेंट) के तहत करीब 28 हजार कर्मचारी रखे थे। उस समय आश्वासन दिया गया था कि कोरोना के बाद इन सभी को नियमित किया जाएगा। लेकिन, सरकार अब इन्हें हटाने का प्रयास कर रही है।
इसे लेकर बीते दो जुलाई को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण सीएचए कर्मचारियों के समर्थन में शांति पूर्ण प्रदर्शन करने के लिए गए थे। लेकिन, देर रात को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। महक ङ्क्षसह ने कहा कि इसे किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस मौके पर अमरीश कपिल, सुशील पाटिल, मदन ङ्क्षसह, मोहनदास, अनुराग पंत, सोनू, सोमपाल, दीपक कुमार, पुनीत कुमार, संदीप कुमार, अंकित लांबा, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।
वेतन बढ़ोत्तरी न मिलने से स्वच्छता कर्मी गए हड़ताल
रुद्रप्रयाग: वेतन बढोत्तरी का लाभ न मिलने पर नाराज मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। शनिवार को डोर-टू-डोर कूड़े का कलेक्शन न होने से नगरवासी को दिक्कतें उठानी पड़ी।
स्वच्छता समिति कर्मी नगर पालिका कार्यालय परिसर बेलनी पहुंचे। जहां पर सफाई कर्मचारियों ने वेतन बढोत्तरी का लाभ न मिलने को लेकर प्रदर्शन कर धरना शुरू किया। साथ ही नारेबाजी करते हुए शीघ्र मानदेय बढ़ाने की मांग की। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष गोडियाल एवं महामंत्री मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा एवं बीते 13 अप्रैल को शासनादेश के अनुसार पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ाते हुए 500 रुपये प्रतिदिन किया गया था, लेकिन नगर पालिका की ओर से अभी तक वेतन की बढोत्तरी नहीं की गई है जिससे कर्मचारियों में नगर निकाय के प्रति रोष बना हुआ है। इस मौके पर अलका, दीपा, पूजा, नीतू, संगीता, बबीता, लक्ष्मी, बबीता, वितेशदेवी, सुधा, रेखा देवी, बबली, नीतू, चन्द्रपाल, धीरा, उषा, नीलू, कुनता, भावना, लक्ष्मी आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।