Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन दारोगा के 316 पदों के लिए होगी भर्ती, ऐसे करें आनलाइन आवेदन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 19 Dec 2019 03:07 PM (IST)

    वन दारोगा के 316 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन 23 दिसम्बर से शुरू होने जा रहे हैं। लिखित परीक्षा अगले साल अप्रैल में होगी।

    वन दारोगा के 316 पदों के लिए होगी भर्ती, ऐसे करें आनलाइन आवेदन

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वन दारोगा के 316 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। जिसमें सेवायोजन पंजीकरण के संदर्भ में राज्य सरकार के नए नियम व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए लागू आरक्षण को भी शामिल किया गया है। ऑनलाइन आवेदन 23 दिसम्बर से शुरू होने जा रहे हैं। लिखित परीक्षा अगले साल अप्रैल में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आवेदन पत्र भरने से पूर्व अभ्यर्थियों को अपना ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) भरना अनिवार्य है। इसके बाद ही वह अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र भरने के लिए अब कॉमन सर्विस सेंटर को भी अधिकृत कर दिया गया है। जो अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र व ओटीआर भरने में सहयोग करेंगे। ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर उपलब्ध हैं। 

    उनके पास फोटो, हस्ताक्षर व अगूंठा स्कैन करने व ऑनलाइन शुल्क जमा करने की व्यवस्था भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी अपना ओटीआर यूजर नेम व पासवर्ड सुरक्षित रखें। इसी से भविष्य में वह अपना ओटीआर प्रोफाइल खोल सकेंगे और प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 

    23 दिसम्बर से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। बडोनी ने बताया कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए व भर्ती प्रक्रिया समयबद्ध आधार पर पूरी करने के लिए लिखित परीक्षा की संभावित तिथि भी विज्ञप्ति में अंकित की गई है। यदि कोई विधिक या प्रशासनिक कठिनाई न हुई तो इन पदों पर लिखित परीक्षा अप्रैल माह में करा ली जाएगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी विज्ञापन विवरण को सावधानीपूर्वक पढ़कर ही अपना फॉर्म भरें। अपूर्ण व त्रुटिपूर्ण आवेदन पर अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए अब भी मौका, जानिए शेड्यूल

    शैक्षिक अर्हता :

    भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड/परिषद या उत्तराखंड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय से इंटर (कृषि अथवा विज्ञान के साथ) या समकक्ष स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।

    यहां करें लॉगइन

    • www.sssc.uk.gov.in 
    • ओटीआर में कठिनाई पर करें डायल 6399990138, 6399990139, 6399990141

     यह भी पढ़ें: JEE Main: परीक्षार्थियों का चेहरा केंद्र पर लगे कैमरे में होगा कैद, डाटाबेस से किया जाएगा मिलान

    comedy show banner
    comedy show banner