Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक शिक्षकों के 400 पदों पर भर्ती को हरी झंडी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 26 Oct 2020 08:16 PM (IST)

    शिक्षकों के रिक्त 400 पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए खुशखबरी। हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को आदेश जारी कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं।

    प्राथमिक शिक्षकों के 400 पदों पर भर्ती को हरी झंडी।

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त 400 पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए खुशखबरी। हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को आदेश जारी कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं। वर्ष 2018 में प्रारंभ की गई उक्त भर्ती प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने 18 जून, 2019 को रोक लगा दी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल एनसीटीई की ओर से 2018 में जारी नोटिफिकेशन में बीएड के साथ स्नातक में 50 फीसद अंकों की अनिवार्यता लागू की गई थी। सरकार ने इस नोटिफिकेशन के प्रविधान लागू कर दिए, साथ में यह तय किया कि नियुक्ति में पहली प्राथमिकता डीएलएड अभ्यर्थियों को दी जाएगी। डीएलएड अभ्यर्थी नहीं मिलने पर बीएड अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। 

    टीईटी के अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी। इस प्रविधान के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उक्त भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने बीती सात अक्टूबर को अपने फैसले में प्राथमिक सहायक अध्यापक की भर्ती पर लगी उक्त रोक हटा दी। साथ में यह भी कहा है कि नियुक्तियां अंतिम आदेश के अधीन रहेंगी। 

    यह भी पढ़ें: NEET UG 2020: नीट-यूजी ऑल इंडिया काउंसलिंग का इंतजार खत्म, यहां देखें पूरा शेड्यूल

    हाईकोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सोमवार को आदेश जारी किया। आदेश में बैकलॉग सहित रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा सचिव के मुताबिक अभी बैकलॉग समेत 400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया करने की अनुमति दी गई है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अन्य रिक्त पदों पर भर्ती के बारे में फैसला लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों को राहत, बगैर विलंब शुल्क 10 नवंबर तक जमा होंगे परीक्षा फॉर्म