शादी करुंगा कहकर युवती संग लिव इन में रह रहा था युवक, अब मुकरा
देहरादून की युवती का आरोप है कि शादी की बात कहकर एक साल से वह जिस युवक के साथ लिव इन में रह रही थी, अब वह शादी की बात से इंकार कर रहा है।
देहरादून, [जेएनएन]: एक युवती ने अपने सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला देहरादून जनपद के बसंत विहार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार युवती मोहब्बेवाला की एक फैक्ट्री में नौकरी करती है। अक्टूबर 2015 में उसकी दोस्ती यहां काम कर रहे एक युवक से हो गई।
पढ़ें: शिक्षिका को झांसा देकर दरोगा करता रहा दुष्कर्म, शादी की बात पर तानी रिवाल्वर....
युवक सिंगपुरा पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश का निवासी है। दोस्ती के कुछ दिनों बाद उक्त युवक ने युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया। दोनों के परिवार वालों ने भी रिश्ते को मंजूरी दे दी।
पढ़ें: आश्रम में नशीला पदार्थ खिलाकर साधु ने दिल्ली की महिला से किया दुष्कर्म
पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने आरोप लगाया है कि एक सप्ताह पहले युवक शादी से मुकर गया। जबकि मार्च 2016 से अब तक वे दोनों साथ रह रहे थे। थानाध्यक्ष बसंत विहार चंद्र चंद्राकार नैथानी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।