उत्तराखंड: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली, मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जगह-जगह रैली का आयोजन किया गया। ऋषिकेश में सुबह तहसील परिसर से त्रिवेणी घाट तक रैली निकाली गई। इसके माध्यम से मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी नारे के साथ जनता को जागरूक किया गया।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक किए जाने के लिए शनिवार की सुबह तहसील परिसर से त्रिवेणी घाट तक रैली निकाली गई रैली के माध्यम से मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी नारे के साथ जनता को जागरूक किया गया।
रैली का शुभारंभ तहसील परिसर से उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे, तहसीलदार अमृता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली तहसील से नटराज चौक, देहरादून रोड, हरिद्वार रोड से होती हुई त्रिवेणी घाट पर पहुंचकर समाप्त हुई। तहसीलदार ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान सभी का अधिकार है, जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वह अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिन्होंने अभी तक अपने मतपत्र नहीं बनाए हैं वह लोग ऋषिकेश क्षेत्र में 186 बूथों पर आज से मतदाता पुननिरीक्षण 2022 के अंतर्गत लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर मत पत्र बनवा सकते हैं। जो लोग विदेशों में रह रहे हैं और वह भारत के नागरिक हैं उनका मत बनाए जाने के लिए आज से चलाए गए अभियान के अंतर्गत अपना मत पत्र बनवा लें जिसके लिए सभी बूथों पर व्यवस्था की गई है। जिन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण के वर्ष की एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं उनके मौके पर प्रपत्र भरवाए।
इस अवसर पर रैली में मनोज कुमार, सुपरवाइजर आंगनबाड़ी, सुपरवाइजर बापू ग्राम इशिता कठैत, ब्रह्मी तोमर, पिंकी भट, रेखा देवी, गितिका देवी, कुसुम पुंडीर, साधना सती, विभा देवी, भगवती सुनीता पोखरियाल, सीमा देवी, राधा देवी, गीता बिष्ट, संगीता थपलियाल, संतोषी नेगी, उत्तमी बनर्जी, गीता पाल मौजूद थे।
निर्वाचन कार्ड बनाने के लिए लगाया कैंप
न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा के खदरी खड़कमाफ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार दो दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया। राजकीय इंटर कालेज खदरी में आयोजित शिविर में बीएलओ दीपा रावत ने बताया कि विशेष शिविर दो दिन तक ने प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक चलेगा। जिसमें पहली बार वोटर कार्ड बनाने के लिए फार्म 06, वोटर लिस्ट से अपना नाम हटाने के लिए फार्म 07, वोटर कार्ड में संशोधन या बदलाव करने के लिए फार्म 08 भरा जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी नवीन नेगी, सुनीता थपलियाल, उर्मिला गैरोला, विरोजनी गौड, अनिल रावत, दीपा रावत, चंद्रकला कुकरेती सपना भट्ट, राधा देवी आदि ने सहयोग प्रदान किया।
मतदाता जागरूकता रैली निकाली
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु बाल विकास परियोजना विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। दुपहिया रैली को तहसीलदार डोईवाला सुशील सैनी व पुलिस उप निरीक्षक राजेंद्र रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली डोईवाला विकासखंड कार्यालय से शुरू होकर भानियावाला, जौलीग्रांट होते हुए पुन: ब्लाक कार्यालय पर समाप्त हुयी। बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू डबराल ने बताया कि जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही हर बूथ पर जो भी मतदाता बनने से छूट गए हैं उनका नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल, यशोदा देवी, उषा श्रीयाल, परमजीत कौर, विनीता पुर्वाल, उमा बिजलवान, सरोजिनी गोड, साधना शर्मा, विजया नवानी, पवित्रा हनुमंती, दिनेश, अफसाना, सरला, मंजू जोशी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।