Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदाता सूची में नहीं है नाम तो देर न करें, 13 और 14 को चलेगा विशेष अभियान; दर्ज कराएं नाम

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 13 Nov 2021 10:31 AM (IST)

    18 और 19 वर्ष के सभी नव युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए जिला प्रशासन दो दिवसीय विशेष अभियान चला रहा है। यह अभियान 13 और 14 नवंबर को सभ ...और पढ़ें

    Hero Image
    मतदाता सूची में नहीं है नाम तो चिंता न करें, 13 और 14 को चलेगा विशेष अभियान।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दून जिले में 18 और 19 वर्ष के सभी नव युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए जिला प्रशासन दो दिवसीय विशेष अभियान चला रहा है। यह अभियान 13 और 14 नवंबर को सभी मतदान स्थलों पर चलाया जाएगा, जिसमें जाकर आप अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी मतदान स्थलों पर बीएलओ को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व फोटोयुक्त पहचान पत्र बनाए जाने के लिए बीएलओ को पर्याप्त मात्रा में फार्म-6 उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही निर्देश दिए कि मतदाताओं को जागरूक करने को स्वीप के अंतर्गत रैलियों, प्रतियोगिताओं, नुक्कड़ नाटकों, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य प्रचार माध्यमों का प्रयोग किया जाए।

    इसकी जिम्मेदारी प्रभारी स्वीप, युवा कल्याण अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को दी गई है। जिलाधिकारी ने पात्र नागरिकों से अपील की है कि वह 13 और 14 नवंबर को आयोजित शिविर के माध्यम से अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर अधिकाधिक पंजीकरण करने को बीएलओ से संपर्क करें।

    मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन

    राज्य में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत शनिवार व रविवार तथा 27 व 28 नवंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे।यह जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि जो व्यक्ति एक जनवरी 2022 या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे 30 नवंबर तक मतदाता सूची में अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें। इसी के साथ पहले से सूची में दर्ज मतदाता भी सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक के पास वोटर कार्ड होना ही पर्याप्त नहीं है, उसका नाम मतदाता सूची में भी होना बहुत जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़े 30808 मतदाता, 80 साल से ज्यादा उम्रे और दिव्यांग वोटर घर से कर सकेंगे मतदान