Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raksha Bandhan 2025: उत्‍तराखंड में इस शुभ मुहूर्त में भाइयों को राखी बांध सकेंगी बहनें, बाजार में उमड़ी भीड़

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 09:21 PM (IST)

    Raksha Bandhan 2025 उत्‍तराखंड में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 547 से दोपहर 2 बजे तक है। बाजारों में राखियों मिठाई और गिफ्ट आइटम की खूब बिक्री हो रही है। बहनों में मेहंदी लगवाने का क्रेज है और भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन दे रहे हैं।

    Hero Image
    बाजार में राखियों से लेकर गिफ्ट आइटम व मिठाई की दुकानों पर देर शाम तक उमड़ी भीड़

    जागरण संवाददाता, देहरादून। आस्था, विश्वास, शक्ति, सामंजस्य, भाई-बहन का स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन शनिवार को मनाया जाएगा। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त इस बार तकरीबन नौ घंटे तक रहेगा। यानी सुबह पांच बजकर 47 मिनट से दोपहर दो बजे तक राखी बांध सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन बहन भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधेंगी और भाई बहन की रक्षा व जीवनभर साथ देने का वचन देंगे। वहीं, देर शाम को राखियों से लेकर गिफ्ट आइटम व मिठाई की दुकानों पर खूब खरीदारी की।

    सावन के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते में प्यार व दुलार भरने वाला दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस दिन बहन भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए स्नेह व प्रेम का सूत्र बांधती है। आचार्य डा. सुशांत राज बताते हैं कि रक्षा के इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उन्हें जीवनभर रक्षा का वचन देते हैं।

    उत्तराखंड विद्वत सभा के अध्यक्ष विजेंद्र ममगाईं के अनुसार, कई लोग इस बात को लेकर संशय में हैं कि भद्रा है अथवा नहीं। इसलिए इस बार रक्षाबंधन के दिन कहीं भी भ्रदा नहीं है। इसलिए सुबह पांच बजकर 47 मिनट से दोपहर दो बजे तक राखी बांध सकते हैं। रक्षाबंधन का त्योहार हमें सिखाता है कि हमेशा अपने भाई बहनों व परिवार की रक्षा करनी चाहिए। यह दिन भाई बहन के बीच मजबूत रिश्तों को भी दर्शाता है।

    डिजाइन वाली राखियों की खास मांग

    रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर गिफ्ट आइटम से सजे बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही। दुकानदारों ने हर वर्ग व उम्र को लेकर गिफ्ट पैक तैयार किए। पलटन बाजार, करनपुर बाजार, प्रेमनगर, राजपुर रोड समेत विभिन्न क्षेत्रों में ग्रीटिंग कार्ड, राखी कार्ड, टेडी, बर्दर-सिस्टर गिफ्ट के अलावा रुद्राक्ष, प्यारा भैया, मेरा भाई, धागे समेत विभिन्न डिजाइन वाली राखियों की खास मांग रही।

    दुकानदारों ने हर उम्र व हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए गिफ्ट हैंपर तैयार किए। इसके अलावा कपड़ा बाजार भी गुलजार रहा। बहनों को उपहार देने के लिए भाई कपड़ों की दुकान पर पहुंचे व खरीदारी की।

    मेहंदी लगाने को लगी लाइन

    पलटन बाजार, झंडा चौक, पटेलनगर, प्रेमनगर समेत विभिन्न क्षेत्रों में देर शाम तक मेहंदी लगाने को भीड़ उमड़ी। मेहंदी लगाने के लिए इंतजार करते रहे। पलटन बाजार में मेहंदी आर्ट रजत और झंडा बाजार में राकेश ने बताया कि रक्षाबंधन के लिए मेहंदी लगाने का क्रेज बढ़ा है। हालांकि, अब गली मोहल्ले में भी मेहंदी लगाई जाती है ऐसे में बाजार तक कम ही महिलाएं पहुंचती हैं।

    मिठाई व चाकलेट की खूब हुई खरीदारी

    मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ खूब उमड़ी। दुकानदारों की मानें तो रक्षाबंधन पर घेवर के साथ रसगुल्ला, रसमलाई, काजू कतली की सर्वाधिक मांग रहती है। दुकानों में थ्री इन वन बाक्स में सजी मिठाई को भी लोग पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा बाजार में विभिन्न कंपनियों के पैक्ड मिठाई व चाकलेट की भी खरीदारी की।

    ज्वेलरी की दुकानों पर खरीदी चांदी की राखियां

    ज्वेलरी बाजार भी राखियों से गुलजार रहे। लोगों ने ब्रेसलेट वाली राखियां और नाम प्रिंट वाली राखियां खरीदीं। इसके अलावा चांदी की डायल वाली घड़ी, तिलक के लिए स्पेशल थाली, ब्रेसलेड, मोती के अलावा चांदी की राखियों का भी क्रेज अधिक रहा। दुकानदारों ने भी हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए राखियां सजाईं। कई ग्राहकों ने दुकान पर पहुंचकर मोबाइल से आनलाइन राखियों की डिजाइन दिखाई तो उन्हें तैयार कर दी गई।