Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 04 Sep 2020 01:15 PM (IST)

    रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख क्षेत्र की उपेक्षा की शिकायत की है। विधायक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात का समय भी मांगा है।

    Hero Image
    रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र

    देहरादून, जेएनएन। सरकारी अधिकारियों की मनमानी से नाराज चल रहे भाजपा विधायकों में अब रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख क्षेत्र की उपेक्षा की शिकायत की है। विधायक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात का समय भी मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन पहले विधायक हॉस्टल में कई विधायकों की बैठकों में भी अधिकारियों की कार्यशैली और मनमाने रवैये पर नाराजगी जताई गई थी। पूर्व अध्यक्ष व विधायक बिशन सिंह चुफाल तो दिल्ली जाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात भी कर चुके हैं। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ, जो विधायक उमेश शर्मा काऊ की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम लिखा गया है। 

    पत्र में विधायक ने लिखा है कि पिछले दो वर्ष से उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हो रहे हैं, जिसके लिए शासन और विभागों के अधिकारी जिम्मेदार हैं। उन्होंने लिखा है कि क्षेत्र में विकास कार्य न होने के कारण उनके साथ-साथ राज्य सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है, जिसका आगामी चुनाव पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल योजनाओं, सड़क निर्माण, बाढ़ सुरक्षा आदि के कार्य ठप हैं और बजट रोक दिया गया है। ऐसे में जनता के बीच उन्हें आक्रोश झेलना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें: भाजपा संगठन ने विधायकों की सरकार से किसी तरह की नाराजगी से किया इन्कार

    बोले विधायक

    रायपुर विधायक  उमेश शर्मा काऊ का कहना है कि भाजपा एक परिवार की तरह है और परिवार में इस प्रकार की बातें होती रहती हैं। हम अपनी समस्या बेझिझक राष्ट्रीय अध्यक्ष को बता सकते हैं। किसी के साथ भी यहां मनमुटाव की स्थिति नहीं है। केवल अपने क्षेत्र के विकास के लिए पत्र लिखा गया है।

    यह भी पढ़ें: विधायक पूरण सिंह फर्त्‍याल ने अपनी ही सरकार पर फिर साधा निशाना