राघवी बिष्ट का एनसीए अंडर-19 कैंप के लिए चयन
उत्तराखंड अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी राघवी बिष्ट का चयन बीसीसीआइ के एनसीए अंडर-19 महिला कैंप के लिए हुआ है।
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी राघवी बिष्ट का चयन बीसीसीआइ के एनसीए अंडर-19 महिला कैंप के लिए हुआ है। बीसीसीआइ के राष्ट्रीय कैंप में उत्तराखंड से एकमात्र खिलाड़ी राघवी बिष्ट हैं।
उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी के मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशन अमित पांडे ने बताया कि बैंग्लुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 22 जुलाई से 21 अगस्त तक एनसीए अंडर-19 महिला खिलाडिय़ों के कैंप का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए बीसीसीआइ की महिला टीम चयन कमेटी ने उत्तराखंड की राघवी बिष्ट का चयन किया।
उन्होंने बताया कि राघवी बिष्ट ने बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके आधार पर चयन समिति ने राघवी को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए कैंप में शामिल किया है। राघवी को 21 जुलाई तक कैंप ज्वाइन करना है।
साहिल डोरा ने जीती स्नूकर चैंपियनशिप
पांचवीं उत्तराखंड स्टेट रैंकिंग 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप में साहिल डोरा ने अभिषेक राणा को 4-0 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
ब्रिज स्नूकर ऐकेडमी में चल रही प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। पहले क्वार्टर फाइनल मैच में देहरादून के साहिल डोरा ने विवेक नौटियाल को 3-2 से, दूसरे मैच में हल्द्वानी के गौतम बिष्ट ने विकासनगर के शिवम मदान को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहले सेमीफाइनल में देहरादून के साहिल डोरा ने अलोक अनेजा को 3-2 से और दूसरे मैच में देहरादून के अभिषेक राणा ने हल्द्वानी के गौतम बिष्ट को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद फाइनल मुकाबला देहरादून के साहिल डोरा और अभिषेक राणा के बीच खेला गया।
इसमें साहिल डोरा ने अभिषेक राणा को 4-0 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। समापन पर मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ थपलियाल ने विजेता व उप विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।