Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का और देवांश ने जीता स्वीमिंग का खिताब Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jul 2019 12:56 PM (IST)

    देहरादून प्रथम ओपन स्वीमिंग चैंपियनशिप में अंशुमान भट्ट अनुष्का रावत व देवांश कुकरेती ने विभिन्न वर्गों के खिताब अपने नाम किए।

    अनुष्का और देवांश ने जीता स्वीमिंग का खिताब Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। देहरादून प्रथम ओपन स्वीमिंग चैंपियनशिप में अंशुमान भट्ट, अनुष्का रावत व देवांश कुकरेती ने विभिन्न वर्गों के खिताब अपने नाम किए।

    पथरीबाग स्थित श्री स्पोर्टस ऐकेडमी में प्रथम ओपन स्वीमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। 25 मी. फ्री स्टाइल के बालक अंडर-12 आयु वर्ग में अंशुमान भट्ट ने प्रथम, प्रशांत ने द्वितीय व कनिष्क कपिल ने तृतीय स्थान हासिल किया। 50 मी. फ्री स्टाइल बालिका अंडर-12 आयु वर्ग में अनुष्का रावत, अनमोल कौर व वैष्णवी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 मी. फ्री स्टाइल बालक अंडर-14 वर्ग में देवांश कुकरेती पहले, आदित्य तिवारी दूसरे व प्रज्ञान तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में करीब 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। समापन पर ऐकेडमी की प्रबंधक आशिका रतूड़ी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान आशु तोमर, दीपक, देव भाटिया, प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे।

    अंश नेगी ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदक

    आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण समेत कई पदक अपने नाम किए हैं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर राज्य बैडमिंटन संघ ने बधाई दी है।

    कर्नाटक में दो से सात जुलाई तक हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड के जूनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। बालक अंडर-13 एकल वर्ग में देहरादून के अंश नेगी ने तेलंगाना के प्रणव राम एन को सीधे सेटों में 21-15 व 21-13 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 

    अंडर-13 युगल वर्ग में उत्तराखंड के कौस्तुभ त्यागी व वंश प्रताप नेगी ने उत्तराखंड के ही सिद्धार्थ रावत व अंश नेगी को फाइनल में 21-18, 23-21 व 21 -17 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। सिद्धार्थ रावत व अंश नेगी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 

    बालिका अंडर-13 एकल वर्ग में अल्मोड़ा की मनसा रावत को सेमीफाइनल में आन्ध्र प्रदेश की नव्या केंदरी से 16-21, 21-13, व 13-21 से हार का सामना करते हुए कांस्य से संतोष करना पड़ा।

    बीडब्लू एफ इंटरनेशनल के फाइनल में चिराग सेन

    आइवरी कोस्ट में चल रहे बीडब्लू एफ कोटे डी आइवरी इंटरनेशनल 2019 में चिराग सेन ने भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक के लिए ताल ठोकी है। 

    उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटि ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबले मे चिराग सेन ने श्री लंका के निलुका करूनारात्रे को सीधे सेटों में 21-17 व 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब फाइनल में उनका मुकाबला भारत के ही अलाप मिश्रा के साथ होगा।

    यह भी पढ़ें: नैनीताल को तीन विकेट से हराकर देहरादून फाइनल में पहुंचा Dehradun News

    यह भी पढ़ें: नेशनल गेम्स के लिए खिलाड़ियों को टीए-डीए के साथ मिलेगी खेल किट

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता में देरी से खिलाड़ियों को हो रहा ये नुकसान