Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट की आस में लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया पैचवर्क, पढ़िए पूरी खबर

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2019 08:58 PM (IST)

    दून की जनता अब भी सड़कों पर हिचकोले खा रही है। सड़कों के गड्ढों पर लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बजट की आस में लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया पैचवर्क, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, जेएनएन। बरसात का दौर थमे हुए करीब दो सप्ताह का समय बीत गया है और दून की जनता अभी भी सड़कों पर हिचकोले खा रही है। सड़कों के गड्ढों पर लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके शासन की ओर से लोनिवि को सड़कों की मरम्मत का बजट जारी नहीं किया जा रहा। इसको लेकर जब जागरण ने 14 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की तो लोनिवि ने खंडों ने अब अपने स्तर पर पैचवर्क का काम शुरू कर दिया है। हालांकि, यह सब अभी बजट की प्रत्याशा में ही किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को लोनिवि के निर्माण खंड, देहरादून ने कारगी रोड (कारगी चौक से लालपुल) के बीच पैचवर्क का काम शुरू कर दिया। दिनभर लोनिवि की टीम मरम्मत कार्य करती रही और गड्ढों को भरे जाने का सिलसिला जारी रहा। खंड के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि जनता की परेशानी को देखते हुए अपने स्तर पर ही पैचवर्क शुरू कर दिया गया है। हालांकि, बजट की मांग की गई है और जैसे ही राशि प्राप्त होगी, ठेकेदारों का भुगतान किया जाता रहेगा।

    इसी तरह लोनिवि प्रांतीय खंड ने भी कुछ सड़कों पर पैचवर्क संबंधी कार्य की शुरुआत कर दी है। बजट को लेकर लोनिवि के विभागाध्यक्ष (प्रमुख) अभियंता हरिओम शर्मा ने कहा कि खंडों को मरम्मत कार्य के लिए बजट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द बजट जारी कराकर सभी काम पूरे कर दिए जाएंगे। 

    सड़कों की मरम्मत को लोनिवि विभागाध्यक्ष को ज्ञापन 

    बरसात समाप्त होने के बाद भी सड़कों की दशा में सुधार न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोनिवि के प्रमुख अभियंता को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को ज्ञापन सौंपते हुए राजपुर रोड क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि गांधी रोड, ओल्ड कोर्ट रोड, हरिद्वार रोड, प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन रोड, आढ़त बाजार क्षेत्र में सड़कों की स्थिति तो खराब ही रहती है, यहां पानी की निकासी के भी इंतजाम नहीं हैं। इसके अलावा जहां नाला निर्माण और सीवर लाइन संबंधी काम हो रहे हैं, वहां विभागों के बीच आपसी सामंजस्य न होने के चलते सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: अब बिना शपथ पत्र के नहीं होगी जमीन की रजिस्ट्री Dehradun News

    ज्ञापन में झंडा बाजार क्षेत्र में शेष नालियों के निर्माण, डीएल रोड, करनपुर, रिस्पना नदी से सटे क्षेत्रों, ओल्ड डालनवाला आदि में भी जल निकासी के उचित इंतजाम कर नालियों के ऊपर स्लैब डालने की मांग उठाई गई। साथ ही पूर्व में जो काम स्वीकृत किए गए हैं, उन्हें जल्द शुरू कराया जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेताया कि यदि शीघ्र दून की सड़कों की दशा में सुधार नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन छेडऩे को बाध्य हो जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: देहरादून की सड़कों के लिए सरकार के पास बजट नहीं Dehradun News