Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांध प्रभावित लोहारी के ग्रामीणों का प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Jun 2021 08:45 PM (IST)

    कालसी यमुना घाटी लखवाड़ व्यासी बांध प्रभावित समिति के बैनर तले जुडडो में चल रहा धरना 12वें दिन भी जारी रहा।

    Hero Image
    बांध प्रभावित लोहारी के ग्रामीणों का प्रदर्शन

    संवाद सूत्र, कालसी: यमुना घाटी लखवाड़ व्यासी बांध प्रभावित समिति के बैनर तले जुडडो में चल रहा ग्रामीणों का धरना 12वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मांगें जल्द पूरी करने की मांग की। समिति ने बुधवार को जल विद्युत निगम और गेमन इंडिया के कार्यालयों पर तालाबंदी का कार्यक्रम स्थगित रखा, कहा कि गुरुवार को तालाबंदी की जाएगी। उधर, जल विद्युत निगम ने बांध का गेट खोलने के लिए ग्रामीणों को नोटिस प्रेषित किया, लेकिन समिति ने उसे स्वीकार नहीं किया। धरनारत ग्रामीण महिलाओं की ओर से नोटिस का विरोध करने पर जल विद्युत निगम कर्मचारियों को लौटना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथियारी में व्यासी जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिसके चलते बांध प्रभावित लोहारी के ग्रामीण पूरी तरह विस्थापन, जमीन के बदले जमीन और मुआवजे की मांग को लेकर परियोजना का कार्य रोककर धरना दे रहे हैं। पहले ग्रामीण जिस स्थान पर बैठे थे, वह स्थान अचानक पानी आने से खतरनाक हो गया था, ग्रामीणों ने एडीएम प्रशासन बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम विकासनगर सौरभ असवाल और जलविद्युत निगम के अधिकारियों के आग्रह पर स्थान तो बदल दिया, लेकिन धरना अनवरत जारी है। ग्रामीणों ने मांगों को जल्द पूरा कराने के लिए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। समिति को कार्यालयों में तालाबंदी करनी थी, जिसे फिलहाल स्थगित कर अगले दिन का तालाबंदी का कार्यक्रम रखा गया। यूजेवीएनएल की ओर से गेट खोलने के लिए नोटिस का भी उन्होंने जमकर विरोध किया। धरने पर विवेक तोमर, रोशनी देवी, दिनेश चौहान, सुरेंद्र तोमर, मंगल सिंह, पूरण वर्मा, कुम्पाल चौहान, प्रमिला तोमर, नारो देवी, सुनीता चौहान, बीना देवी, गुडडी देवी आदि मौजूद रहे।